मतदान प्रशिक्षण प्रक्रिया व्यवस्थित रूप से कराएं – संभागीय आयुक्त

अजमेर, 6 नवम्बर। नगर निकाय आम चुनाव के लिए समस्त कार्य सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को संभागीय आयुक्त श्री एल.एन.मीना ने संभाग के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा निर्वाचन से जुड़े समस्त संबंधित अधिकारियों से अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि वे मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रक्रिया व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराएं।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है वहां आचार संहिता प्रभावी है। उसकी शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी मतदान केन्द्रों का शत प्रतिशत निरीक्षण करें तथा मतदान दिवस पर निरन्तर भ्रमण पर रहे। समस्त निर्वाचन क्षेत्रों में धारा 144 लागू हो गई है। सभी जिलों में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय एवं टीम भावना से कार्य करते हुए व्यवस्थित रूप से निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराए।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए। अधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित प्रबुद्ध नागरिकों की सूची भी तैयार रखें तथा उनसे निरन्तर सम्पर्क में रहे।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री संजिब नार्ज़ारी ने सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी नियंत्रण कक्ष तक अवश्य दी जाए। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी।

बैठक में टोंक के जिला कलक्टर श्री के.के.शर्मा, अजमेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द शर्मा तथा नागौर के अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मनेाज कुमार ने अपने -अपने जिले में हो रहे स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। अजमेर में ब्यावर, पुष्कर तथा नसीराबाद में निर्वाचन होना है। जबकि नागौर में डीडवाना एवं मकराना में तथा टोंक के नगर परिषद के चुनाव होने है। सभी अधिकारियों ने अपने -अपने क्षेत्रों में मतदाता की संख्या, बूथ, जोनल मजिस्ट्रेट, प्रशिक्षण व्यवस्था, मतगणना व्यवस्था, आचार संहिता की पालना, स्वीप गतिविधियां आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री सत्तार खान, संबंधित स्थानीय निकाय के आयुक्त सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

निकाय चुनाव 2019
एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 6 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर नगर पािलका आम चुनाव 2019 के मध्यनजर नगर परिषद/ पालिका क्षेत्रों के लिए एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। जो संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य सम्पादित करेंगे।
आदेश के तहत ब्यावर के लिए उपखण्ड अधिकारी मसूदा श्री मोहन लाल खटनावलिया को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जबकि पुष्कर के लिए उपखण्ड अधिकारी पीसांगन श्री समदर सिंह भाटी तथा नसीराबाद के लिए उपखण्ड अधिकारी केकड़ी श्री सुरेन्द्र सिंह पुरोहित को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

error: Content is protected !!