अजमेर, 6 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2019 में गुरूवार 7 नवम्बर को अनेक प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिनमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा रूमा देवी अपनी प्रस्तुति देगी।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि गुरूवार 7 नवम्बर को प्रातः 8 बजे लगान स्टाइल में क्रिकेट मैच, दोपहर एक बजे अन्तर पंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद, दोपहर 3 बजे को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा घूमर नृत्य एवं अपरान्ह 4 बजे रूमा देवी एवं पायल जांगिड़ द्वारा बातचीत होगी। सांय 5 बजे महाआरती, सांय 7 बजे मुद्रा थियेटर द्वारा महात्मा गांधी पर कार्यक्रम, सांय 7.45 बजे स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रस्तुति तथा रात्रि 8.30 बजे रूमा देवी द्वारा फैशन शो होगा। इसके पश्चात रात्रि 9.15 बजे नाथू लाल सोलंकी द्वारा नगाड़ा वादन होगा।
एकदशी, पूर्णिमा एवं मेला समापन समारोह के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 6 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2019 के दौरान एकादशी, पूर्णिमा एवं मेला समापन समारोह के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि पुष्कर मेले में 8 नवम्बर को एकादशी तथा 12 नवम्बर को पूर्णिमा एवं मेला समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। एकादशी एवं पूर्णिमा के लिए गउ घाट पर अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री इन्द्ररजीत सिंह, ब्रह्मा मन्दिर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री रामचन्द्र, ब्रह्म घाट और सावित्री घाट पर किशनगढ़ के उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री देवेन्द्र कुमार तथा बद्री घाट, वराह घाट एवं ग्वालियर घाट पर पीसांगन के उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री समन्दर सिंह भाटी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार पुष्कर मेला समापन समारोह के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री हाक खान मेला मैदान, कृषि ग्राहय केन्द्र की उप निदेशक श्री ओ.पी.शर्मा एवं श्री बी.एस.राठौड़ सहायक अधिकारी एवं सरवाड़ तहसीलदार श्री श्रीकान्त व्यास रोपवे सावित्री माता मन्दिर तथा दड़ा क्षेत्र के कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे।