मैसूर-अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस में होगें एलएचबी कोच

रेलवे प्रषासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मैसूर-अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस का दूसरा रैक भी एलएचबी कोच से संचालित होगा ।
उŸार पष्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार गाडी संख्या 16210/16209, मैसूर-अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस में मैसूर से दिनांक 14.11.19 से एवं अजमेर से 17.11.19 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 01 पेन्ट्रीकार तथा 02 पॉवरकार सहित कुल 21 डिब्बें होंगे।
नोट(1)ः- उपरोक्त रेलसेवा का 01 रैक पहले ही एलएचबी के रूप में संचालित हो रहा है, अब इस रेलसेवा का दूसरा रैक भी एलएचबी रैक से संचालित होगा।
(2)ः-थर्ड एसी श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच मंे 72 बर्थ होती है, जिसे यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।
(2) द्वितीय शयनयान श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच मंे 80 बर्थ होती है, जिसे यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।

वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

नोटः- उत्तर पष्चिम रेलवे का आप फेसबुक एवं ट्वीटर पेज ध्छॅत्ंपसूंले पर भी अवलोकन कर सकते है।

error: Content is protected !!