बाल दिवस पर बच्चों की नि शुल्क हेयर कटिंग की गयी

आज हरी सेन गोपी दा सलून राम नगर पुष्कर रोड पन्चोली चोराहा पर बाल दिवस के उपलक्ष में एक साल से दस साल के बच्चों की नि शुल्क हेर कटिंग पहल की गयी सुबह 10 से 5 बजे तक की गयी
इस पहल में करीब 18 छोटे बच्चों ने लुप्त उठाया गया
हरी सेन का कहना है ये छोटे बच्चे देश के युवा बन कर भारत के पहले प्रधानमंत्रि जवाहर लाल नेहृह के आदर्शों पर चलेंगे और अपने माता पिता का समाज का नाम रोशन करेंगे
हरी सेन एक वर्ष पूर्व 3 संकल्प और लिए गये जिसमे एक साल से दस साल की कन्याओ की नि शुल्क हेर कटिंग करने और देश के रिटायरमेंट फोजी भाइयों की नि शुल्क हेर कटिंग और असहाय विकलांग गरीब पुरुषों की हेर कटिंग फ्री करने का संकल्प ले चुके हैं और आज बाल दिवस पर बच्चों के नि शुल्क हेर कटिंग की पहल रखी गयी

error: Content is protected !!