बाल दिवस पर बच्चों ने कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस14नवम्बर
प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पं.जवाहर लाल नेहरू की जयन्ती को कस्बे क्षेत्र के राजकीय विद्यालय मे बाल दिवस के रूप मे मनाया गया। कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के तत्वावधान मे शाकम्भरी परिसर सामुदायिक भवन पर बाल दिवस कार्यक्रम रामेश्वर खारोल की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। प्रधानाध्यापक पृथ्वीराज सिंह राठौड़ ने पंण्डित जवाहर लाल नैहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके आदर्शों को जीवन मे अपनाने चाहिए। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कविता गायन,गीत, भाषण,चित्रकला प्रतियोगिता मे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता मे प्रथम व द्वितीय विजेता को पुरस्कार दिया। इससें पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार मे रैली निकाली। की प्रस्तुति दी। समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे शाकम्भरी मंदिर के सामने आयोजित बालसभा कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं के वायु, आकाश, अग्नि, जल, पृथ्वी दलो ने अपनी अपनी स्टोल लगाई। जिसमे प्रथम आकाल दल,द्वितीय अग्नि, तृतीय जल दल रहे। रचनात्मक कौषल मे नैहरूजी और इन्द्राजी की वैशभूषा मे वायु दल प्रथम रहा। शारिरीक शिक्षा गतिविधि मे आकाश दल व आलोचनात्मक चिंतन मे जल दल प्रथम रहे। इस मौके पर प्रधानाध्यापक गिरधरसिंह राठौड़ ने अभिभावको को बालश्रम व बालविवाह नही करने की शपथ दिलाई।इस मौके पर प्रधानाध्यापक गिरधरसिंह राठौड़,आदि मौजूद रहे। वही चण्डाली मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा ग्राम मे बालसभा कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता मे उत्साह से भाग लिया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र, महेश कुमावत,भागचंद मीणा आदि मौजूद थे।

2 दिसम्बर को सावरिया सेठ मंडपिया मे होगा खारोल समाज का प्रदेश स्तरीय प्रतिभा समारोह एवं प्रदेशकार्यकारिणी का विस्तार व शपथग्रहण समारोह
सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस 14नवम्बर
अखिल भारतीय खारोल खारवाल समाज महासभा के तत्वावधान मे प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह व प्रदेशकार्यकारिणी विस्तार और शपथ ग्रहण समारोह 2दिसम्बर को सावरिया सेठ मंडपिया मे होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष छगनसिंह खारोल व प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल खारोल ने बताया कि 2 दिसम्बर को होटल उदय पैलेस,सावरिया सेठ मण्डपिया मे प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा।समारोह मे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मे
दसवीं व बारहवी मे 70प्रतिशत से अंक लाने वाले एवं राज्य राष्ट्रीय स्तर पर खेलो मे भाग लेने वाले प्रतिभाओ को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। इसक साथ ही अखिल राजस्थान खारोल खारवाल समाज विकास समिति की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार व शपथ दिलाई जाएगी। प्रतिभाए के भरे हुए आवेदन 20नवम्बर तक महासभा द्वारा लिए जाएगे। इस मौके पर प्रदेशभर की प्रतिभाए,अभिभावक, प्रदेशभर की विभिन्न कमेटियो व संगठन के पदाधिकारियों भाग लेगे।

error: Content is protected !!