घर बैठे ” फोन ” पर उपलब्ध होगा बैण्डकुट-धाम (अर्थी) का सम्पूर्ण सामान

*आज दिनांक 17-10-2019 रविवार को गढ्ढी मालियान शमशान विकास समिति के द्वारा गढ्ढी मालियान श्मशान प्रागंण से सम्पूर्ण अर्थी का सामान से भरी “मारुती वैन” को अध्यक्ष नेमीचंद बबेरवाल ने हरी झडीं दिखा कर रवाना किया।घर-परिवार मे अचानक पडे दु:ख कि धडी मे कोई भी सदस्य द्वारा ” फोन ” करने पर 15-20 मिनट मे “बैण्डकुट धाम ” का सम्पूर्ण सामान एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो जायेगा। आम लोगो को अब सुबह बाजार खुलने की इंतजार नही करना पडेगा। यह सुविधा 24 धंटे उपलब्ध रहेगी। साथ ही गढ्ढी मालियान शमशान विकास समिति के द्वारा ” डिप-फ्रिज ” की सेवाएं भी चालू कर दी गयीं हैं।किसी भी समय “डिपफ्रिज ” कि सेवाएं भी “मोबाईल” करने पर उपलब्ध रहेगी।इन दोनो सेवाओं के लिए मोबाईल नम्बर 6375855681व 9983250818 पर सम्पर्क कर सकते है। समिति कि कार्यकारिणी के सदस्यों मे किसी को भी फोन कर दोनो सेवाओं प्राप्त कर सकते है।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष-नेमीचंद बबेरवाल,सुरेन्द्र गढवाल,रमेश कच्छावा,श्यामलाल तंवर, प्रदीप कच्छावा ,सुरेश गढवाल, ओम प्रकाश चौहान,किशन गढवाल,पुनमचन्द चौहान, नारायण सिंह पालरिया,भोलू बबेरवाल, ईश्वर चन्द्र के अलावा गढ्ढी मालियान श्मशान विकास समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।* *मिडिया प्रभारी- प्रदीप कच्छावा की रिपोर्ट*

error: Content is protected !!