मार्बल सिटी प्रेस क्लब किशनगढ़ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह

मार्बल सिटी प्रेस क्लब किशनगढ़ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह दिनांक 17.11.19 को किशनगढ़ सिटी स्थित श्री निम्बार्कपीठ काचरिया के पीठाधीश्वर डा. जय कृष्णजी देवाचार्य के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि अजमेर के सांसद श्री भागीरथ चौधरी व अध्यक्ष किशनगढ़ के पूर्व विधायक श्री नाथूराम सिनोदिया थे। पीठाधीश्वर डा जय कृष्णजी देवाचार्य ने अपने संबोधन में मार्बल सिटी प्रेस क्लब किशनगढ़ के गठन व वार्षिकोत्सव पर बधाई देते हुए पत्रकारिता के मानदंड पर प्रकाश डाला। चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चोथा स्तंभ है जिस पर लोकतंत्र को बनाऐ रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसलिए पत्रकारों को अपनी यह भूमिका निभाते हुए अनेक सुखों, स्वार्थों व खुशियों को त्यागना पड़ता है। क्योंकि लोकतंत्र में जब पत्रकार सच्चाई लिखता है तो झूठे व पाखंडी लोग नाराज होकर उनको परेशान करने का प्रयास भी करते हैं। इसलिए एक पत्रकार सदैव लोकप्रिय नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि नेता, अफसर व अन्य पत्रकारों के द्वारा सामने लाए गए सच को अपना आधार मानकर जनता की सेवा करते है इसलिए एक पत्रकार वास्तव में जनता का सेवक भी होता है। किन्तु वर्तमान समय में पीत पत्रकारिता व पत्रकारिता के स्तर में भी विकृति आई है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया ने कहा कि वे पत्रकारिता और पत्रकारों का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने मार्बल सिटी प्रेस क्लब किशनगढ़ के प्रथम वार्षिकोत्सव पर सभी को बधाई देते हुए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व सभी अतिथियों व पीठाधीश्वर डा जय कृष्णजी देवाचार्य का स्वागत किया गया। उपाध्यक्ष भैरूसिंह चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया व सचिव बिरदीचंद मालाकार ने मार्बल सिटी प्रेस क्लब किशनगढ़ के उद्देश्य स्पष्ट करते हुए किशनगढ़ में इसकी आवश्यकता व भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। मार्बल सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं किशनगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनता की सहभागिता के लिए शीघ्र ही हर माह टाक शो आयोजित करने की घोषणा की। कार्यक्रम में क्लब के नरेंद्र सारण, बनवारी पारीक, संजय कुमार कोहली, विष्णु शर्मा, गोविन्द राठी, मोहम्मद तक्की , रेलवे पुलिस के थानाप्रभारी हरिसिंह गूर्जर, रावणा राजपूत समाज के विजेंद्र सिंह, किशनगढ़ क्लब के मोहित अग्रवाल, ,शंकर सिंह राठौड़, गोविन्द प्रसाद पाटोदिया,मां भारती रक्षामंच के लक्ष्मीनारायण सोनगरा,संत रविदास समरसता मंच के अध्यक्ष पारसमल सुखाड़िया,पार्षद रूपेश शर्मा, विजय शर्मा, पूर्व पार्षद सुशील अजमेरा, करणी सेना के शैतान सिंह, शिवसोरभ सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। संचालन सचिव बिरदी चन्द मालाकार ने किया।

error: Content is protected !!