अजमेर के परिणाम कार्यकर्तओं की उपेक्षा व नाराजगी के चलते

अजमेर।प्रदेश भर संपन्न हुए नगर निगम, पालिका चुनावों के विपरीत अजमेर जिले की तीनों नगर पालिका के करारी हार का मुख्य कारण गहलोत सरकार के अजमेर जिले की उपेक्षा, कार्यकर्ताओं की नाराजगी एवं संगठन के एक जुटता नहीं होना रहा है।
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित भटनागर ने बताया कि अशोक गहलोत सरकार केवल ओर केवल सचिन पायलट को शक्ति हीन करने एवं बढ़ते जनाधार से खुन्नस कर कांग्रेस जन की अवहेलना कर उनकी उपेक्षा कर रही है गहलोत सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी हे कि कांग्रेस सरकार में कांग्रेसियों के काम ना होकर बाहरी तत्वों के काम निपटाए जा रहे है
कांग्रेस जनों की उपेशा के साथ ही आज़ाद पार्क की मुख्य मंत्री की आम सभा भी संतोषजनक भीड़ नहीं जुटा पाई जो कि सरकार ओर गहलोत समर्थको की हैसियत दर्शाती हैं।शहर कांग्रेस के महामंत्री ललित भटनागर ने अजमेर नगर निगम चुनाव पूर्व गहलोत सरकार की समीक्षा, प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यों, परिणामों ओर सक्रियता का विश्लेषण अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी देखरेख में किए जाने की गुहार लगाई है अपील की है वरना इन विषयो पर दिसंबर माह में अजमेर कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दिवसीय उपवास पर शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित भटनागर की अगुवाई में जंतर मंतर, नई दिल्ली में बैठ कर पार्टी हाईकमान तक विरोध दर्ज करवाया जाएगा।

error: Content is protected !!