पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए सामाजिक संस्थाएं रचनात्मक भूमिका निभाए. -झुनझुनवाला

अजमेर ! अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए सामाजिक संस्थाएं रचनात्मक भूमिका के निभानी चाहिए।
उद्योगपति झुनझुनवाला आज राजस्थान कारागृह प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे !
उन्होंने कहा पर्यावरण संतुलन से ही मानव जीवन सुरक्षित हैं। जेल प्रशिक्षण केंद्र में उद्योगपति एवं समिति के अध्यक्ष एवं उद्योगपति राजेंद्र गोयल हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक संजय गुप्ता केंद्रीय कारागृह अधीक्षक नरेंद्र स्वामी जेल राजस्थान कारागृह प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य पारस जांगिड़ के नेतृत्व में कारागृह प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में 50 छायादार एवं फलदार वृक्षों का मय ट्री गार्ड वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर उद्योगपति झुनझुनवाला ने कार्यक्रम प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणार्थियों से सीधा संवाद किया एवं केंद्र का अवलोकन किया !
इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा महासचिव शिव कुमार बंसल आरिफ हुसैन सबा खान इकू खान डॉ सुरेश गर्ग सोना धनवानी लोकेश चारण अनिल गोयल जितेंद्र यादव वैभव जैन आरिफ मोहम्मद कपिल महेश्वरी नितिन जैन अभिलाष पिल्लई आनंद भडाना आदि ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार बंसल ने किया।

error: Content is protected !!