मित्तल हाॅस्पिटल में निःशुल्क जांच व परामर्श शिविर

अस्थमा, एलर्जी, टीबी व श्वास रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रमोद दाधीच देंगे परामर्श
अजमेर, 19 नवम्बर( )। विश्व सीओपीडी दिवस 20 नवम्बर, 2019 के अवसर पर मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में सुबह 10 से 1 बजे तक अस्थमा, एलर्जी, टीबी व श्वास रोगियों के लिए निःशुल्क जांच व परामर्श शिविर आयोजित होगा। हाॅस्पिटल के पल्मोनोलाॅजिस्ट डाॅ प्रमोद दाधीच निःशुल्क परामर्श प्रदान करेंगे। अजमेर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के के सोनी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।
शिविर में रोगियों की कम्प्यूटर द्वारा फेफड़ों की स्पायरोमिट्री जांच, स्मोक चैक मीटर द्वारा फेफड़ों की जांच निःशुल्क की जाएगी। पंजीकृत रोगियों को प्रोजेक्टर द्वारा श्वास रोगों की जानकारी दी जाएगी, डायटीशियन द्वारा खान-पान संबंधित सलाह दी जाएगी इसके अलावा फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा श्वास रोगों से संबंधित योगा-प्रणायाम कराया जाएगा।
डाॅ प्रमोद दाधीच ने बताया कि मित्तल हाॅस्पिटल के सभागार में आयोजित होने वाले इस शिविर में दोपहर 12 से 12ः30 बजे तक विचार गोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें रोगियों से खुली चर्चा की जाएंगी।
इस शिविर का श्वास व अस्थमा रोगों से पीड़ित ऐसे रोगी लाभ उठा सकते हैं जिन्हें कई हफ्तों से खांसी है व बलगम आता है। बलगम में खून व छाती में जकड़न है, सांस में सीटी जैसी आवाज आती है, मौसम बदलने पर सांस लेने में तकलीफ होती है, लम्बे समय से जुकाम है, शरीर हर समय थका रहता है।
निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि शिविर में पंजीकृत रोगियों को चिकित्सक की ओर से निर्देशित अन्य जांचों पर 25 प्रतिशत तथा प्रोसीजर्स पर 10 प्रतिशत की छूट सात दिवस तक प्रदान की जाएगी।

सन्तोष गुप्ता/जनसम्पर्क प्रबंधक/9116049809

error: Content is protected !!