समाज को एकता के सूत्र में बांधा प्रो राम पंजवानी ने – जेठरा

अजमेर दिनांक 20 नवंबर ।
प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग स्तिथ श्री झुलेलाल मन्दिर में झुलेलाल सेवा मंडली एवं भरतीय सिन्धु सभा के संयुक्त तत्वावधान में प्रो राम पंजवानी का 109वा जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मन्दिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा,वैशाली सिन्धी सेवा समिति के अध्यक्ष श्री जी वरिंदानी,महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसरानी , द्वारा प्रो राम पंजवानी व ईष्टदेव झुलेलाल जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया । मन्दिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति से जोड़ने के लिए ईष्टदेव झुलेलाल जी के अवतरण दिवस चेटीचंड को अन्तरास्ट्रीय स्तर पर मिलकर मनाने की मुख्य भूमिका प्रो राम पंजवानी ने की जिसमें सभी साहित्यकार ,पत्रकार व समाजसेवियों का सहयोग रहा ।
महासचिव ईश्वर दास जेसवानी ने बताया कि इस अवसर पर मशहूर गायक होत चंद मोर्यानी द्वारा प्रो राम पंजवानी को समर्पित करते हुए उन्होने अपना स्वरचित गीत “हल त हली पेहन्जी सिन्ध ते हथ लाय पाण डिसू… पूनम लालवानी द्वारा “दिन्ड़ो अमीरी या गरीबी.. श्वेता शर्मा द्वारा सिक में ओ सिक में.. सोनी बागवानी द्वारा “सिन्ध मुहिन्जी अम्मा.. मुस्कान कोटवानी द्वारा अलाय जे छाह में राजी आ अलाय जे केहसा राजी आ.,सोनिया पंजवानी द्वारा पंजे सवे जो घोड़ो मुहिन्जे लाल जो.,,आदि शानदार प्रो राम पंजवानी द्वारा गाये गीत गाकर सभी ने उनको याद किया
इस अवसर पर पद्मश्री अवार्ड प्राप्त सिन्धी साहित्य लेखक व कवि प्रो राम पंजवानी के बारे में जानकारी देते हुए महा नगर महामंत्री महेश टेकचन्दानी ,सिन्धी बोली विकास समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश मन्घानी ने उनके जीवन व सिन्धी साहित्य के योगदान पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन मोहन कोटवानी द्वारा किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में शंकर टिलवानी ,रमेश लख्यानी,भगवान पुरुस्वानी ,खुशी राम इसरानी,,वासुदेव गिदवानी,जयप्रकाश मन्घानी ,महेश टेकचंदानी,पुरुशोतम जगवानी,गोवर्धन बालानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
प्रकाश जेठरा
अध्यक्ष
झुलेलाल मन्दिर
9414279062

error: Content is protected !!