श्रीनगर में 4 करोड़ की लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण

अजमेर, 23 नवम्बर। चिकित्सा एवं जन सम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को श्रीनगर में लगभग 4 करोड़ की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया।
डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लगभग सवा लाख की स्थानीय जनता के साथ -साथ हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों के लिए भी लाभदायिक रहेगा। चिकित्सालय में राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी। भौतिक एवं मानवीय संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए सरकार दृढ संकल्पित है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए 737 नए चिकित्सकों की शीघ्र ही भर्ती की जाएगी। इसके साथ -साथ लगभग 15 हजार 500 नर्सिंग कर्मियों एवं गैर शैक्षणिक पदों पर भर्तियां की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विशेष आवश्यकता होने पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी को संविदा के आधार पर चिकित्सक नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया गया है। इस तरह की नियुक्तियों की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा तुरन्त प्रभाव से दी जाती है। पूरे राज्य में प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र को पूरा स्टाफ दिलाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि श्रीनगर के वर्तमान चिकित्सालय भवन का भी समुचित उपयोग किया जाएगा। इस भवन में सीटी डिस्पेंशरी संचालित होगी। इससे सामान्य बीमारियों एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा नजदीक में ही उपलब्ध हो पाएगी। गम्भीर बीमारियों एवं विशेषज्ञ सेवाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सेवाएं ली जा सकेगी।
पूर्व विधायक श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने स्थानीय क्षेत्र की आवश्यकताओं के बारे में श्री रघु शर्मा को अवगत कराया। इन समस्याओं के समाधान के लिए श्री शर्मा ने हमेशा तैयार रहने का आश्वासन दिया। यह भवन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना अन्तर्गत नाबार्ड से वित्त पोषित है। इस पर तीन करोड़ 91 लाख 41 हजार की राशि व्यय की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 2 क्वार्टर 16 हजार 600 वर्ग मीटर क्षेत्र पर बने हुए है। मुख्य भवन 20 हजार 250 वर्ग फुट पर निर्मित है। इसमें 2 वार्ड, लैब, ऑपरेशन थियेटर, रिकवरी रूम, स्टरलाईजेशन रूम, माईनर ओटी, ओपीडी, गायनिक ओपीडी, शिशु रोग ओपीडी, सर्जीकल ओपीडी, टीकारण कक्ष, ड्रेसिंग रूम, एक्सरे रूम, टॉयलेट एवं चैंज रूम जैसी सुविधाएं शामिल है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रामनारायण गुर्जर, सरपंच श्रीमती चंद्रकांता राठी, श्री बरकत बेग, तहसीलदार श्री बुद्धिप्रकाश मीना, विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता श्री अशोक तंवर सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

अशोक चांदना का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 23 नवम्बर। युवा मामले, खेल, कौशल, नियोजन, उद्यमिता, परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभाग राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना रविवार को प्रातः 12 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे यहां जवाहर रंगमंच में आयोजित जिला स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

error: Content is protected !!