डिब्बों में अस्थाई बढोतरी

रेलवे प्रशासन द्वाराअतिरिक्त यात्री यातायात के दबावको देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 02 रेलसेवाओं में 01-01 थर्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
1. गाडी संख्या 12720/12719, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में हैदराबाद से दिनांक 04.12.19 से 30.12.19 तक एवं जयपुर से दिनांक 06.12.19 से 01.01.20 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी केडिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।
2. गाडी संख्या 02731/02732, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबादसाप्ताहिक स्पेशल में हैदराबाद से दिनांक 06.12.19 से 27.12.19 तक व जयपुर से दिनांक 08.12.19 से 29.12.19तक 01 थर्ड एसी श्रेणी केडिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।
अस्थाई ठहराव
रेलवे प्रशासन द्वारा केरल स्टेट स्कूल आर्टस फेस्टिवल के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिये कांजनगाड़ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है इसी दौरान माँ बम्लेश्वरी मन्दिर में होने वाली अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 05 रेलसेवाओं का दिनांक 27.11.19 से 02.12.19 तक कांजनगाड़ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।
1. गाडी संख्या 12978, अजमेर-एर्नाकूलम एक्सप्रेस, शनिवारको कांजनगाड़ स्टेशन पर 20.29 बजे आगमन एवं 20.30 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 16311, श्रीगंगानगर-कोच्चुवली एक्सप्रेस, गुरूवार को कांजनगाड़ स्टेशन पर 15.10 बजे आगमन एवं 15.11 बजे प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 12977, एर्नाकूलम-अजमेर एक्सप्रेस, सोमवार को कांजनगाड़ स्टेशन पर 02.45 बजे आगमन एवं 02.46 बजे प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 22476, कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस, शनिवार को कांजनगाड़ स्टेशन पर 20.50 बजे आगमन एवं 20.51 बजे प्रस्थान करेगी।
5. गाडी संख्या 16312, कोच्चुवली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, रविवार को कांजनगाड़ स्टेशन पर 02.48बजे आगमन एवं 02.49 बजे प्रस्थान करेगी।

सीमित ऊॅचाई के पुल के निर्माण कार्य के लिए यातायात प्रभावित
रेलवे प्रशासन उत्तर रेलवे के लखनऊ-बाराबंकी रेलखण्ड के परदिलखुशाकेबिन-मल्होर स्टेशनों के मध्य एल एच एस (सीमित ऊॅचाई के पुल) निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाऐं प्रभावित रहेगी।
उपरोक्त रेल सेवाओं का मार्ग परिवर्तन निम्नानुसार किया जा रहा हैः-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 15270, अहमदाबाद-मुज्जफ्फरपुर एक्सप्रेस रेल सेवा दिनांक 01.12.19 को परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्होर होकर संचालित की जायेगी।
2. गाड़ी संख्या 19709, उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 09.12.19 को परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐश बाग-मल्होर होकर संचालित की जायेगी।
3. गाड़ी संख्या 19409, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19.12.19 को परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्होर होकर संचालित की जायेगी।
नोट-उपरोक्त रेलसेवाओं के इस अवधि में ऐशबाग व बादशाहनगर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किये गये है।
अहमदाबाद-हरिद्वार-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस का सकौती टाण्डा स्टेशन पर होगा ठहराव
रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए अहमदाबाद-हरिद्वार-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस का दिनांक24.11.19 से सकौती टाण्डा स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-हरिद्वार योगा एक्सप्रेस दिनांक 24.11.19 से सकौती टाण्डा स्टेशन पर 07.34 बजे आगमन एवं 07.35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19032, हरिद्वार-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस दिनांक24.11.19 से सकौती टाण्डा स्टेषन पर 19.25 बजे आगमन एवं 19.26 बजे प्रस्थान करेगी।
नोटः यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिये दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा के पश्चात् बढाया जा सकता है।

आरयूबी निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलवे प्रशासन द्वारा पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल के साबरमती बीजी यार्ड में आरयूबी निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित होगा।
उपरोक्त कार्य के कारण गाडिया मार्ग परिवर्तित रहेगी:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
क्र0 सं0 गाडी संख्या तथा कंहा से-कंहा तक परिवर्तित मार्ग दिनांक (प्रारम्भिक स्टेषन से)
1 16531 अजमेर-बैगलुरू खोडियार-साबरमती-अहमदाबाद 25.11.19
2 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद खोडियार-साबरमती-अहमदाबाद 24.11.19, 25.11.19
3 19031 अहमदाबाद-हरिद्वार साबरमती-चांदलोडिया-खोडियार 26.11.19
4 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी साबरमती-चांदलोडिया-खोडियार 26.11.19
5 19028 जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस खोडियार-साबरमती-अहमदाबाद 25.11.19
6 12547 आगरा कैंट-अहमदाबाद खोडियार-साबरमती-अहमदाबाद 25.11.19
7 11089 भगत की कोठी-पुणे खोडियार-साबरमती-अहमदाबाद 26.11.19
8 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद खोडियार-साबरमती-अहमदाबाद 25.11.19

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!