कोली वीरांगना झलकारी बाई की 189वीं जयंति धूमधाम से मनाई

कोली वीरांगना झलकारी बाई की 189 वीं जयंति पंचषील स्मारक स्थल अजमेर पर झलकारी बाई की मूर्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कोली समाज हेमन्त भाटी के नेतृत्व में 51 किलो की माला पहनाकर धूमधाम के साथ मनाई।
हेमन्त भाटी ने बताया कि वर्ष 1857 महान क्रान्ति में बलिदान होने वाली प्रथम भारतीय नारी कोली वीरांगना झलकारी बाई थी जिसने अंग्रेजो के दांत खटृे कर दिये थे। देष के मान सम्मान के खातिर जोहर करने वाली वीरांगना झलकारी बाई ने देष के लिए आन-बान-षान के लिए प्राणों को न्यौछावर करने एवं समाज का मान बढ़ाने वाली वीरांगना झलकारी बाई की जयंति हर वर्ष की तरह हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इसी क्रम में आज उनकी जयंति की झलकारी नगर वार्ड 34 में अनेको कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं की मेेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली, सुईधागा रेस, कुर्सी रेस व महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया साथ ही समाज के प्रतिभावान लोगो का सम्मान किया गया। इसी क्रम में पंचषील स्थित झलकारी बाई की मूर्ति पर 51 किलो की माला पहनाकर झलकारी बाई की जयंति समाज द्वारा धूमधाम के साथ मनाई गई।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सोहनलाल भारती, युवा कोली समाज शहर अध्यक्ष निर्मल कुमार बैरवाल, चन्दन सिंह, मनोज भाटी, कन्हैयालाल बुन्देल, पार्षद चंचल बैरवाल, नवीन बैरवाल, गुलाब चित्तौड़िया, एस.वर्मा, सागर अस्मालिया, हेमराज सोनकर, हीरा सिंह, सुगन्ध चन्द राजोरिया, रामबाबू शुभम्, उमेष बुन्देल, युवराज भाटी, द्रोपदी कोली, सुनील लारा, मनोज ज्योतियाना, तेजसिंह, लवलेष कुमार साहित समाज के सैकड़ो लोगो ने भाग लिया।

कार्यालय प्रेस संचालक
मनोज भाटी
मो. 9829620910

error: Content is protected !!