कलाकारों ने प्रकृति के रंगों को उतारा कैनवास पर

दो दिवसीय जल – रंग चित्रण कार्यशाला के समापन के अवसर पर नव कलाकारों को प्राकृतिक वातावरण एवं परिवेश में बैठा कर जाने-माने वाटर कलर कलाकार देवेंद्र खारोल ने कैनवास पर रंगो को चित्रित करना सिखाया l
कार्यशाला संयोजक डॉ अनुपम भटनागर ने बताया कि बच्चों को आर्ट रूम से बाहर जाकर प्राकृतिक परिवेश में चित्रों को कैसे चित्रित किया जाता है, रंगो को किस प्रकार देखा एवं महसूस किया जाता है, खेत खलियान, पहाड़ ,पशु – पक्षी आदि को देखकर जल रंगों द्वारा चित्रित करना एवं सिखाना ही इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है l गड़ी मालियान के खेतों एवं रेलवे लाइन के आसपास के प्राकृतिक वातावरण में देवेंद्र खारोल ने अपने साथ बच्चों को पूना हैंड मेड शीट पर रेखांकन करना एवं रंगों को किस प्रकार संयोजित किया जाए यह सिखाया l कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार सेठी द्वारा किया गया कार्यशाला में 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया l आगामी दिनों में अजमेर में वाटर कलर क्लब की स्थापना की जाएगी जो कि आगामी दिनों में जल चित्रण कार्यशाला करेंगे एवं नए कलाकारों को उभरने का अवसर प्रदान करेंगे l इस अवसर पर राजेश शर्मा अंकुर का विशेष सहयोग रहा l
Sanjay Sethi
9414002387

error: Content is protected !!