सम्भागीय आयुक्त ने किया रैली के लोगो का विमोचन

अजमेर, 26 नवम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड अजमेर मण्डल की प्रतियोगिता रैली के लोगो का मंगलवार को सम्भागीय आयुक्त श्री लक्ष्मीनारायण मीणा द्वारा किया गया।
डिविजनल चीफ कमिश्नर महेन्द्र विकर््रम सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता रैली कायड़ विश्राम स्थली परिसर मे 29 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता रैली हर चार साल मे आयोजित होती है। इस रैली का ”लोगो” का डिजाइन परबतसर के रोवर सुनील सोनी ने किया।
इस अवसर पर मण्डल कोषाध्यक्ष, मेडीकल कॉलेज के वित्तीय सलाहकार मनोज शर्मा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) अजमेर विनोद दत्त जोशी तथा स्काउट सहायक मुन्शी खॉ उपस्थित थे।

error: Content is protected !!