संविधान दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ब्यावर, 26 नवम्बर। संविधान दिवस के उपलक्ष पर अभिभाषक सभागार, राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, छावनी, विद्या भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय, लिंक रोड़, पंचायत समिति मुख्यालय जवाजा व मसूदा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।
अभिभाषक सभागार में आयोजत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तालुका अध्यक्ष व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुमन गुप्ता ने कहा राष्ट्र निर्माण में नागरिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था, न्याय एवं आजादी को बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी नागरिकों की है, संविधान सर्वोपरि है। हम सभी अपने कत्र्तव्य के प्रति इस कदर सजग रहे कि हमारा देश सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक सामंजस्य का एक उत्कृष्ट राष्ट्र बनकर उभरे। कत्र्तव्यों को भूलेंगे तो अधिकार सुरक्षित नहीं रहेगा। संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें। बार संघ अध्यक्ष श्री भूपेन्द्रसिंह तोमर व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जी.सी. गादिया, श्री रामपाल कुमावत व श्री विजयनारायण शर्मा ने भी संविधान दिवस के उपलक्ष्य में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह गहलोत द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं.3, श्रीमती प्रेम राजेश, अति. मुख्य न्यायिक मजि. सं.1 श्रीमती उत्तमा माथुर, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अभीप्सा चारण, सुश्री मनीषा अग्रवाल तथा सुश्री श्वेता परमार उपस्थित रहे। सचिव अधिवक्ता ऋषिराज चौहान, टीकमसिंह चौहान, जयप्रकाश जांगिड, मुकेश दवे, सूर्यकांत चौधरी, लक्ष्मणसिंह पंवार, धर्मेन्द्र शर्मा, चन्द्रविजयसिंह, नरेन्द्र शर्मा, के.के.व्यास, लक्ष्मणसिंह पंवार, हनुमानसिंह राठौड़, रवि मेड़तवाल व न्यायालय कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उपस्थितजन को संविधान में वर्णित मूल कत्र्तव्यों के निर्वहन हेतु शपथ दिलायी गई। विद्यालयों एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर साक्षरता शिविर आयोजित कर भारतीय संविधान में वर्णित मूल कत्र्तव्यों की जानकारी देते हुए शपथ दिलाई गई।

error: Content is protected !!