प्रोजेक्ट के तहत लिए गए कार्यों में गति लाएं – जिला कलक्टर

अजमेर, 27 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कराए जाने वाले कार्यों में गति लाए। जो भी कार्य प्रारम्भ किए जाने है उनकी डीपीआर एवं टेण्डर का कार्य तत्काल करें।
जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कायोें की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तत्काल कार्य करें। उन्होंने कहा कि सीवरेज कार्य के लिए 7 दिसम्बर तक डीपीआर तैयार कर 15 दिसम्बर तक टेण्डर लगा दिए जाए। उन्होंने शहर की यातायात समस्या समाधान के लिए बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड के कार्य में गति लाने तथा कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के साथ करने के निर्देश भी दिए। जिन पिलरों का कार्य पूर्ण हो गया है। वहां कैप लगाने का कार्य तत्काल करें।
उन्होंने शहर में पार्किंग समस्या समाधान के लिए चयनित किये स्थानों पर चर्चा की तथा कार्य तत्परता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के हैरिटेज स्थलों जिनमें बारादरी, ढाई दिन का झोपड़ा शामिल है का भी जीर्णोद्धार कर उनका मूल स्वरूप बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही शहर के विभिन्न पार्कों तथा सुविधाओं, चौराहों, साईंस एवं टेक्नोलॉजी पार्क जैसे कार्य को भी प्रमुखता से लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने शहर की प्रमुख सड़कों के विकास के भी निर्देश दिए। जिनमें जयपुर रोड प्रवेश मार्ग अच्छा बनें। चिकित्सालय में मेडिसिन ब्लाक, मोर्चरी, चिन्ड्रन वार्ड, पीजी गल्र्स हॉस्टल के कार्यो की भी 15 दिसम्बर तक डीपीआर बनाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में रूफ टॉफ सोलर पावर प्लांट लगाने, पटेल मैदान में खेल गतिविधियों के विकास, ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम विकसित करने, स्मार्ट क्लासेज का गुणवत्ता पूर्ण बनाने, कलेक्ट्रेट भवन के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में नगर निगम की आयुक्त चिन्मयी गोपाल प्रोजेक्ट के अधिकारीगण सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

मण्डल स्तरीय स्काउट व गाइड प्रतियोगिता
रैली स्थल का स्काउट डिविजनल चीफ कमिश्नर द्वारा निरीक्षण

अजमेर, 27 नवम्बर। कायड़ विश्राम स्थली परिसर मे आयोजित होने वाली अजमेर मण्डल स्तरीय स्काउट व गाइड प्रतियोगिता रैली (जम्बूरेट) की व्यवस्था का निरीक्षण बुधवार को डिविजनल चीफ कमिश्नर स्काउट व गाइड अजमेर मण्डल श्री महेन्द्र विकर््रम सिंह तथा मण्डल कोषाध्यक्ष श्री मनोज शर्मा ने किया।
राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी ने बताया कि रैली 29 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक आयोजित होगी। इसमें चार जिलो अजमेर, भीलवाडा़, नागौर व टोंक के करीब 2000 स्काउट/गाइड तथा रोवर/रेंजर के भाग लेने की सम्भावना है। रैली स्थल पर चार केम्प साईट विकसित किये जा रहे है। प्रतापनगर, पृथ्वीराज नगर, गांधी नगर तथा सुभाष नगर जिनमे जिलेवार बच्चे रहेगें। निरीक्षण के समय सर्कल ऑर्गेनाइजर (गाइड) ओम कुमारी, स्काउट लीडर शैलेश पलोड़ व रघुवीर िंसंह साथ मे थे।

श्री भवानी सिंह देथा अजमेर जिले के प्रभारी सचिव नियुक्त
अजमेर, 27 नवम्बर। राज्य सरकार ने एक संशोधित आदेश जारी कर श्री भवानी सिंह देथा, शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग को अजमेर जिले का प्रभारी सचिव भी नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में श्री हेमन्त कुमार गेरा, शासन सचिव वित्त (बजट) विभाग, जिले के प्रभारी सचिव है।

सरवाड़ तहसील के दो ग्रामों के खसरां व जमाबन्दी मे परिवर्तन
अजमेर, 27 नवम्बर। जिला कलक्टर(भू-अभिलेख) अजमेर ने एक आदेश जारी कर राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 की धारा 16 (ख) के प्रावधानों के अनुसरण में एवं उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ के प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर अजमेर जिले की सरवाड़ तहसील क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुरा व मनोहरपुरा में वर्तमान स्थित खसरा नम्बरान का स्थानान्तरण कर नवीन जमाबन्दी की स्वीकृति प्रदान की है।

संभाग स्तरीय औद्योगिक संवाद कार्यक्रम 29 को
अजमेर, 27 नवम्बर। उद्योग विभाग द्वारा आगामी 29 नवम्बर को उद्यमियों के साथ संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें अजमेर, नागौर, भीलवाडा एवं टोंक जिले के उद्यमियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सहभागिता रहेगी।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री रविश कुमार शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 29 नवम्बर को 2ः30 बजे से 5ः00 बजे तक कॉन्फ्रेन्स हॉल, राजीव गांधी विद्या भवन (रीट कार्यालय), माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कॉलोनी, जिला कलेक्टर आवास के निकट, अजमेर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुबोध अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग विभाग, राजस्थान सरकार करेंगे। उक्त कार्यक्रम में आयुक्त उद्योग, जिला कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उद्योग विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचार, प्रस्तावित नवीन औद्योगिक नीति इत्यादि पर प्रस्तुतीकरण एवं विचार-विमर्श होगा। कार्यक्रम में सिडबी एवं रीकों की ओर से भी प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। कार्यक्रम अन्तर्गत मुख्य रूप से राज्य स्तरीय विषयों/नीतिगत मुद्दों, अन्तर्विभागीय प्रकरणों एवं प्रमुख संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय विषयों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में निवेशकों/उद्यमियों से विचार विमर्श कर औद्योगिक विकास हेतु उनके सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!