आनासागर के इर्द-गिर्द स्नानघर बनाया जाये

सेवा में,
श्रीमान अशोक जी गहलोत
मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
जयपुर ।
विषय:- ख्वाजा साहब के 808 वें सालाना उर्स के क्रम में।
महोदय,

हसन चिश्ती
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 808 वां सालाना उर्स 18 फरवरी 2020 को झण्डारोहरण के साथ शुरु होने जा रहा है। जैसा कि आपको ज्ञात ही है कि आनासागर में आने वाले लाखों जायरीन नहाते है व उसका पवित्र जल भी अपने साथ ले जाते है। ठीक उसी तरह से जैसे हमारे हिन्दू भाई पवित्र गंगाजल अपने घरों पर ले जाते है। ऐसी मान्यता है कि आनासागर में नहाने के बाद जायरीनों की शारीरिक बीमारी दूर हो जाती है और यह जल वे अपने घरों पर ले जाते है जिसे साल भर पीते है और कई बीमारियों से बच जाते है। पिछली सरकार ने आनासागर पर जायरीनों के नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया साथ ही साथ पास में बनी हुई कालोनियों का गंदा पानी भी आनासागर में आ रहा है जिससे पवित्र जल भी दूषित हो रहा है एवं जायरीन पवित्र जल को भी अपने नहीं ले जा पा रहे है।
अत: मेरा आपसे निवेदन है कि आनासागर के इर्द-गिर्द स्नानघर बनाया जाये और जायरीनों को पवित्र जल भी अपने साथ ले जाने की व्यवस्था करवाऐं। ज्ञात रहे अजमेर में शुरु से ही पानी की कमी के कारण बड़ी संख्या में जायरीन आनासागर पर नहाकर दरगाह जियारत करने आ जाते है अगर उनके नहाने की व्यवस्था नहीं की गई तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। समय रहते हुए इस ओर ध्यान देकर शीघ्रतिशीघ्र आनासगर के इर्द-गिर्द स्नानघर बनाया जाये।
भवदीय

दिनांक :- 28 नवम्बर 2019
(एस. एफ. हसन चिश्ती)
गद्दीनशीन ख्वाजा साहब

error: Content is protected !!