धूम धाम से मनाया गया चण्ड उत्सव

अजमेर दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में आज चण्ड उत्सव धूमधाम से मनाया गया यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहेब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया के हर माह के शुक्ल पक्ष द्वितीय तिथि (चण्ड) के अवसर पर झूलेलाल धाम में धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिसमें प्रातः काल आरती के बाद हाथ प्रसादी व समाज के बंधुओं द्वारा यज्ञोपवित संस्कार (जनेऊ),पला पल्ली छुड़वाना,मुण्डन आदि कार्यक्रम होते हैं जो आज भी जारी रहे।
पारवानी के अनुसार आज शाम को ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लोगानी के सानिध्य में पूज्य लाल साहब मण्डली की सीमा पमनानी कमला हरपलानी, दादी जस्सी, रेखा पेसवानी, तारा हरपलानी, दादी दुरु आदि द्वारा पूज्य श्री झूलेलाल के पंजड़े भजन कीर्तन के बाद आरती व ढोल बाजे शहनाई की धुन पर छेज का आयोजन हुआ तत्पश्चात हर माह की भांति आज भी आम भण्डारे की प्रसादी का आयोजन रखा गया उक्त सभी कार्यक्रमों में समाज के गणमान्य व्यक्तियों व सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।
प्रचार कमेटी के विजय कुमार हंसराजानी के अनुसार आज के कार्यक्रमों के सफल संचालन में ट्रस्ट के शंकर बदलानी, ताराचंद लालवानी,एडवोकेट पदम कुमार लखानी,हीरालाल कलवानी के साथ सेवादारी मनोज पमनानी, महेश बदलानी,मनोज अगनानी,जीवतराम,नरेंद्र,गुरमुख,मनीष पारवानी,पदम भगतानी,सुरेंद्र,राजू,राजकुमार हरिरामणी,नरेश मटाई,तरुण लालवानी,नरेश भगतानी,शौंकी भगत,नवल भगत आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

error: Content is protected !!