कौओ व मछलियों की आकस्मिक मौत की जांच कराने की मांग की

अजमेर एक दिसंबर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर व ट्वीट करके गत दिनों राजस्थान के सांभर झील के किनारे हजारों पक्षियों की मौत के बाद अब अजमेर में आना सागर झील के बारादरी के आसपास रोजाना कौओ व मछलियों की जो आकस्मिक मौत हो रही है उसकी युद्ध स्तर पर जांच कराने की मांग की है।
शैलेश गुप्ता ने वन विभाग व पशुपालन विभाग के अधिकारियों पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि रोजाना कौवा की मौत हो रही है इनका विसरा इन्होंने भोपाल भेज दिया है और यह मस्त हो गए हैं उन्होंने अपने स्तर पर कोई प्रयास नहीं किए रविवार के दिन यह लोग छुट्टी मना रहे हैं जबकि को के मरने की इतनी बड़ी त्रासदी हो रही है अधिकारियों को इसके लिए एक टीम बनानी चाहिए जो 24 घंटे इन पक्षियों की वह मछलियों की मौत के बारे में गहनता से जांच कर सकें।

error: Content is protected !!