‘‘दिव्यांगों को सहानुभूति नही समानुभूति चाहिए’’

दिनांक 05 दिसम्बर 2019, अजमेर, को राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा जन विकास समिति वाराणसी एवं कलेक्टीव एक्सन फॉर बेसिक राईट फोरम बैंगलोर के संयुक्त तत्वाधान में किशनगढ़ ब्लॉक के रुपनगढ़ ग्राम में पंचायत भवन में विश्व विकलांगता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रुपनगढ़ ग्राम पंचायत सरपंच भगवान दास लखन, उप सरपंच हाजी इकबाल छीपा, सहकारी समिति किशनगढ के अध्यक्ष शिवराज डोडवाडियां, पिंगलोद उप सरपंच रामदयाल खाचरियां, सदस्य बिरदीचन्द, नेमीचन्द कुमावत, संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक व अति. निदेशक तरुण शर्मा ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था विगत 44 वर्षो से समाज सेवा व दिव्यांग व्यक्तियों के लिए शिक्षण-प्रशिक्षण व पुर्नवसन को लेकर लगभग 2000 बच्चों के साथ कार्य कर रही है। संस्था के माध्यम से इन बच्चों को शिक्षण-प्रशिक्षण, स्पीच थैरेपी, फिजियोथेरेपी, व्यवहारगत समस्याओं का निदान, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ाव, व्यवसायिक प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। संस्था समय-समय पर अभिभावक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूली अध्यापक, विकलांग भाई बहिनों आदि के लिए जागरुकता कार्यक्रम व प्रशिक्षण का आयोजन भी करती है उन्होने कहा कि दिव्यांगों को सहानुभूति नही समानुभूति चाहिए।

कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र मेघवाल ने बताया कि संस्था द्वारा सिलोरा ब्लॉक की 8 ग्राम पंचायतों के 30 गांवों में इस वर्ष अभी तक लगभग 600 दिव्यांग लोगों का चिन्हिकरण किया गया है जिन्हे उनकी आवश्यकतानुसार सामाजिक सुरक्षा योजना, अंग उपकरण, मुख्यधारा से जोड़ना आदि सेवाएं प्रदान की जायेगी।

कार्यक्रम के दौरान सरपंच भगवान दास लखन ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था द्वारा जो कार्य किया जा रहा हैं वह बहुत ही सराहनीय हैं और इन बच्चों के साथ कार्य करना और उन्हे प्रशिक्षित करना बहुत ही मुश्किल है पर यहां के अध्यापक मेहनत से सीखाते हैं।

उप सरपंच हाजी मोहम्मद इकबाल छीपा ने अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि अगर हमारे बच्चें दिव्यांग हैं तो हमें हौसला नही खोना चाहिए अगर हम विश्वास और धैर्य के साथ इन्हे सीखाने का प्रयास कर ले तो ये बच्चें भी सीख सकते है। इससे पूर्व मीनू स्कूल चाचियावास की छात्रा मीनाक्षी केवलरमानी व छात्र आमिर खान ने नृत्य करके सबका मन्त्रमुग्ध कर दिया।

उपस्थित लोगों के साथ चैलेन्जिग चैलेन्जेज गतिविधियांे के माध्यम से उन्हे विकलांगता के प्रति संवेदनशील और समानुभूति महसूस करवाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा लगभग 10 लोगों को संस्था की सहायता से तैयार विकलांगता प्रमाण पत्र, रेल पास व बस पास वितरित किये गये।

कार्यक्रम के दौरान रुपनगढ़, नंवा, थल सलेमाबाद, पिंगलोद, खातोली, कुचील ग्राम पंचायतों के लगभग 100 दिव्यांग लोगों व उनके अभिभावक सहित संस्था से श्री देवकरण कुमावत, दिलीप सिंह, इस्पाक आसाम, मेहताब सिंह, सुनिता सारण, बरखा गेहलोत एवं रामलाल उपस्थित थें। मंच संचालन ईश्वर शर्मा के द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!