श्री सर्वेष्वर मित्र मण्डल का स्थापना दिवस मनाया

अजमेर 05 दिसम्बर ( ) श्री सर्वेष्वर मित्र मण्डल अजमेर का 44वां स्थापना दिवस, आमसभा व शीतकालीन गोठ कार्यक्रम गुरूवार को श्री कोटेष्वर महादेव मंदिर हाथीखेड़ा, अजमेर में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भजन मनोरंजन व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, दिन भर चले कार्यक्रमों का संस्था सदस्यों ने भरपूर आनन्द लिया।
श्री सर्वेष्वर मित्र मण्डल अजमेर के महासचिव महासचिव पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ ईष वन्दना के साथ हुआ, इसके पश्चात् महासचिव शैलेन्द्र अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए गत आमसभा का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसका सभी ने अनुमोदन किया। इसके पश्चात् जिन सदस्यो का जन्मदिन इस माह आता है उनका माल्यार्पण कर शुभकामना कार्ड देकर अभिनन्दन किया इन सदस्यो में सत्यनारायण मंगल, डी.पी.माथुर, अषोक शर्मा, राजेन्द्र षिवहरे, दिनेष प्रणामी, गोविन्द नारायण कुचील्या व डा. नन्दलाल झामरिया शामिल थे। इस अवसर पर संस्था के नये सदस्य रमेषचन्द अग्रवाल (गर्ग) का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया व परिचय कराया गया तथा श्री किषनचन्द बंसल की शादी की 50वीं वर्षगांठ पर अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर संस्था महासचिव शैलेन्द्र अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाष डाला तथा संस्था द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की जानकारी देते हुए सभी सदस्यों से इस कार्य में भरपूर सहयोग करने का आग्रह किया। भजनो व मनोरंजन कार्यक्रम का आगाज लज्जा ष्ंाकर गोयल ने ओम् के उच्चारण के साथ किया उन्होने हास्यासन व ताली वादन भी कराया। इसके पश्चात् श्री के.जे.ज्ञानी, ज्ञानचन्द गुप्ता, उमेष चन्द गुप्ता, जयदेव सांखला, डा. के.जी.गोयल, रामस्वरूप शर्मा, किस्तूरचन्द शर्मा, भवंरलाल गोयल, विनोद बंसल, श्रीगोपाल अत्तार, प्रदीप अग्रवाल व शैलेन्द्र अग्रवाल ने भजन, हास्य व्यंग्य व ज्ञान वर्धक संस्मरण प्रस्तुत किये जिनका सदस्यों ने जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के 44वें स्थापना दिवस की खुषी में संस्था के वरिष्ठम सदस्य भवंरलाल गोयल व अन्य पदाधिकारियों ने केक काटकर खुषी मनाई।
खेलकूद कार्यक्रम के तहत ताष कार्ड फेको प्रतियोगिता में ज्ञानचन्द गुप्ता प्रथम, मुरारीलाल सिंह वर्मा द्वितीय व जयदेव सांखला तृतीय, मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिता में दिनेष प्रणामी प्रथम, ज्ञानचन्द गुप्ता द्वितीय व श्याम बाबू मोदी तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर हाऊजी आदि गेम्स भी कराये गये। सभी विजेताओं को संस्था संरक्षक लज्जा शंकर गोयल, कैलाषचन्द अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महासचिव शैलेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अषोक गोयल, कोषाध्यक्ष दिनेष प्रणामी, सचिव मुरारीलाल सिंह वर्मा व के.जे.ज्ञानी, ऑडिटर डॉ. के.जी. गोयल, कार्यकारिणी सदस्य कमल किषोर गर्ग, सत्यनारायण मंगल, अरूण कुमार गुप्ता, चन्द्रनारायण अग्रवाल व सूर्य कुमार मित्तल तथा वरिष्ठ सदस्य भंवरलाल गोयल, श्रीगोपाल अत्तार व ओमप्रकाष वर्मा आदि ने पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर संस्था पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यो सहित संस्था के वरिष्ठ सदस्य हनुमान प्रसाद छीपा, भवंरलाल गोयल, श्रीगोपाल अत्तार, प्रवीण अग्रवाल, विनय गुप्ता, अषोक कुमार शर्मा, अषोक गोयल, बालकिषन जोषी, भगवान लालवानी, चॉंदकरण अग्रवाल, दिनेष चन्द तायल, द्वारका प्रसाद माथुर, डॉ. नन्दलाल झांमरिया, ज्ञानचन्द गुप्ता, गिरधरगोपाल गोयल, महेन्द्र जैन मित्तल, हरीष कुमार झुरानी, जगदीष चन्द वर्मा, जयदेव सांखला, कैलाषचन्द डीडवानिया, किषनचन्द बंसल, गोविन्द नारायण सिंघल, कालूराम अग्रवाल, किस्तुर चन्द शर्मा, के.के.गोस्वामी, कमल गर्ग, मानमल गोयल, नरेन्द्र बंसल, नरेष डाणी, ओमप्रकाष वर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र षिवहरे, रामस्वरूप शर्मा, रघुनन्दन स्वरूप अग्रवाल, सत्यनारायण सिंघल, षिवषंकर अग्रवाल, सुरेष चन्द अग्रवाल, श्यामबाबू मोदी, सुरेष वर्मा, सुरज नारायण अग्रवाल, उमेष चन्द गुप्ता, विनोद बंसल, सुनील कुमार सक्सेना, रमेष चन्द अग्रवाल, गोपाल वर्मा, गोविन्द नारायण कुचील्या, अषोक गुप्ता, अरविन्द अग्रवाल, अषोक टांक व सत्यनारायण अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

(षैलेन्द्र अग्रवाल)
महासचिव
मो. 9414280962, 7891884488

error: Content is protected !!