सर्दी से बचाव हेतु स्कूलों मैं दरी वितरित

अजमेर : सर्दी के मौसम मे कई सरकारी स्कूलो मे छात्रो को जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ रही है । इस समस्या के समाधान के लिए महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र अजमेर ने जरूरतमंद सरकारी स्कूलो मे दरी वितरण का कार्यक्रम बनाया । अजयमेरू केंद्र के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक छाजेड़, अध्यक्ष कमल गंगवाल, पद्मावती अध्यक्षा संतोष पंचोली ने बताया कि दरी वितरण की इस प्रथम कड़ी मे आज राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय राम नगर अजमेर मे छात्रो के बैठने के लिए दरिया वितरित की गयी ।
अजयमेरू सचिव गजेंद्र पंचोली व पद्मावती सचिव निकिता पंचोली ने बताया कि दरी वितरण का कार्यक्रम दिसंबर माह मे विभिन्न स्कूलो मे जारी रहेगा ।
विजय जैन पांड्या व राज कुमार गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर श्री मान अर्पण चौधरी, प्रधानाचार्य श्री बनवारीलाल शर्मा, श्री मती मीना शर्मा, श्री अतुल सेनानी, श्रीमती भावना वैष्णव अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, निकिता पंचोली, दिपाली माथुर, संतोष पंचोली इत्यादि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!