देव प्रतिमाओं को गर्म वस्त्र पहनाये

प्राचीन श्री बालाजी महाराज कहार समाज मंदिर अजमेर मदारगेट अजमेर पर विराजित सभी देव प्रतिमाओं को गर्म वस्त्र पहनाये। मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम एवं पंडित योगेश गौतम ने बताया की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौष माह के आरम्भ में बालाजी मंदिर परिसर में विराजित सभी देव प्रतिमाओं को शॉल, मफलर, गर्म टोपे आदि गर्म वस्त्र धारण करवाए गए। सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया की मान्यता है की शरद ऋतु के सबसे ठन्डे दिन पौष माह में प्रारम्भ होते हैं इसीलिए देवताओं को गर्म वस्त्र पहनाये गए हैं साथ ही भगवान् के तिल के लड्डू, गाजर के हलवे, दाल के हलवे, दाल के रोठ इत्यादि गर्म खाद्य सामग्री का सर्दी में भोग लगाया जाता है।

मनीष गोयल 9928086468

error: Content is protected !!