गांधी विचार संस्कार परीक्षा-2019 के द्वितीय चरण की परीक्षा 19 को

अजमेर 18 दिसम्बर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा गांधी विचार संस्कार परीक्षा-2019 के द्वितीय चरण की परीक्षा गुरूवार ’’स्वराज घोषणा दिवस‘‘ 19 दिसम्बर को प्रदेश के कुल 409 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा के लिए 1 लाख 32 हजार 260 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है।

बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि गांधी विचार संस्कार परीक्षा का प्रथम चरण 28 नवम्बर को राज्य के प्रत्येक विद्यालय में आयोजित किया जा चुका है। प्रथम चरण मंे राजकीय विद्यालयों से कक्षा-9 एवं कक्षा-11 में चयनित 10-10 परीक्षार्थियों को बोर्ड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय परीक्षा हेतु 04 दिसम्बर तक पंजीकृत किया गया था। इस परीक्षा का प्रश्न पत्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आत्मकथा ’’सत्य के साथ मेरे प्रयोग‘‘ पर आधारित होगा, जिसमें 60 प्रश्न बहुविकल्पिय होंगे। प्रश्न पत्र हल करने हेतु निर्धारित समय 60 मिनट होगा। यह परीक्षा दोपहर 2.00 बजे 3.00 बजे के मध्य होगी। इस परीक्षा का प्रश्न पत्र द्विभाषी होगा। परीक्षा के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विद्यालयांे को पूर्व में उपलब्ध कराये जा चुके है जिसे वे बोर्ड द्वारा प्रदत्त प्क् पासवर्ड से डाउनलोड कर सकेंगे।

उप निदेशक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!