लॉयंस क्लब आस्था ने दिव्यांग बच्चों के साथ किया सेवा कार्य

दिनांॅक 20.12.2019 (अजमेर) मीनू स्कूल व सागर कॉलेज चाचियावास में क्रिसमस पर्व का आयोजन बडे़ धूम-धाम के साथ किया गया । कार्यक्रम का षुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ ़ अर्पित जैन (ओन्को सर्जन, मित्तल अस्पताल) व कार्यक्रम अध्यक्ष तरूण रघुवंषी और विषिश्ट अतिथि सुप्रिया रघुवंषी, जगदीष प्रसाद सुवासिया, किरण सहल, लॉयंस अतुल पाटनी (लॉयंस क्लब आस्था) लॉयंस मधु पाटनी (लॉयंस क्लब आस्था) व संस्था सचिव क्षमा आर.कौषिक आदि द्वारा किया गया । निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया की दिव्यंाग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने व सामाजिक विकास के लिए क्रिसमस पर्व का आयोजन किया गया । दिव्यंाग बच्चों ने सागर कॉलेज के बच्चों के संग क्रिसमस व प्रभु यीषु परिवार की झांकी सजाकर मानव प्रेम व खुषी का संदेष दिया झांकी में दिव्यांग बच्चों ने मरियम (कविता),(अनिरूश) यीषु आदि के रूप धारण कर सबका मन मोह लिया । रघुवंषी परिवार द्वारा पुत्र तारांक (यीषु) के जन्मदिन पर दिव्यांग बच्चों के संग केक काटकर खुषियांॅ बांटी । मुख्य अतिथि डॉ. जैन ने उद्बोद्धन में बताया कि दिव्यांग बच्चों के संग क्रिसमस मनाना हमेषा याद रहेगा साथ ही उन्होने बच्चों को क्रिसमस व नववर्श की षुभकामनांए दी । क्षमा आर. कौषिक ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया की समाज में दिव्यांगजन जागरूकता के लिए समुदाय से जोड़ना बहुत जरूरी है । कार्यक्रम के अन्त में अतुल पाटनी व रघुवंषी परिवार द्वारा उपहार व अल्पाहार वितरित किया गया व लॉयंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा इस अवसर पर विद्यालय के 155 दिव्यांग व ग्रामीण बच्चों को समाज सेवी लॉयन राकेष पालीवाल व पाटनी परिवार के सहयोग से मिश्ठान के पैकेट, मोजे व टोपेे उपहार स्वरूप भेंट किये । इस कार्यक्रम मे लॉयन पदमचन्द जैन अध्यक्ष लॉयन अनिल कुमार छाजेड आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक ईष्वर षर्मा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!