बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर- बान्द्रा टर्मिनस 02 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा सर्दियों के मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस 02 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. 09075/09076, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
गाडी संख्या 09075, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 24.12.19 को बांद्रा टर्मिनस से 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.10 बजे जयपुर पंहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09076, जयपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा दिनांक 25.12.19 को जयपुर से 11.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुचेगी। यह रेल सेवा मार्ग के बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनन्द, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर आबूरोड, फालना, रानी मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ , फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी | इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बें होगें।
2. 09077/09078, बांद्रा टर्मिनस-ज यपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
गाडी संख्या 09077 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 25.12.19 को बांद्रा टर्मिनस से 11.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.35 बजे ज यपुर पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख् या 09078, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा दिनांक 26.12.19 को ज यपुर से 11.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुचेगी।यह रेल सेवा मार्ग के बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनन्द, नदियाड, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, रानी, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ तथा फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी |इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगें।
वरि. जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!