कॉमन सर्विस सेन्टर किशनगढ़ से प्राप्त करें निःशुल्क फ़ास्टैग

15 दिसंबर के बाद सभी जगह फ़ास्टैग का शुल्क प्रारंभ करने के बाद भी एचडीएफसी बैंक किशनगढ़ अथवा ओसवाली मोहल्ला स्थित कॉमन सर्विस सेन्टर किशनगढ़ से 31 दिसंबर 2019 तक एचडीऍफ़सी बैंक के फ़ास्टैग निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते है| कॉमन सर्विस सेन्टर किशनगढ़ से 26 नवम्बर 2019 से नागरिको को निःशुल्क एचडीऍफ़सी बैंक के फ़ास्टैग प्रदान किए जा रहे थे| जिसमे नागरिक को प्रथम बार 400 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा| जिसमे से 200 रूपये की सुरक्षा राशी (रिफंडेबल) होगी जो कि उसे अपने फ़ास्टैग के खाते में बैलेंस के रूप में प्रदर्शित होगी| 200 रूपये में 100 रूपये की राशी हाथो हाथ बैलेंस के रूप में प्रयोग में ली जा सकेगी| शेष 100 रूपये की टैग की राशी नागरिको को कुछ दिनों बाद उनके मेन बैलेंस में जोड़ दी जाती है| इसका अर्थ यह हुआ है कि ग्राहक को अब 400 रूपये में 400 रूपये का फ़ास्टैग बैलेंस प्राप्त होगा| जिसमे से 200 रूपये उपयोग किए जा सकेंगे और 200 रूपये सुरक्षा राशी के रूप में जमा रहेंगे|

अन्य फ़ास्टैग की तुलना में सर्वश्रेष्ठ
· अन्य फ़ास्टैग में सुरक्षा राशी के अलावा 200 से 400 रूपये की राशी बैलेंस मैन्टेन के रूप में रखी जाती है| जबकि एचडीऍफ़सी में बैलेंस मैन्टेन में कोई पाबन्दी नही है|
· सिंगल एवं रिटर्न यात्रा पर अन्य बैंक में पूरी राशि कटती है, पर एचडीऍफ़सी में सिंगल पर सिंगल एवं रिटर्न पर रिटर्न का ही पैसा कट रहा है| (जैसे गेगल टोल पर सिंगल साइड 55 रूपये वापसी में 25 रूपये कट रहा है|)
· एचडीऍफ़सी बैंक के किसी भी कार्ड से रिचार्ज करने पर 5% अतिरिक्त कैशबैक मिल रहा है| साथ ही 2.5% टोल ट्रांजेकशन पर मिल रहा है| इस प्रकार कुल मिलाकर 7.5% कैशबैक|
· एचडीऍफ़सी बैंक की और से फ़ास्टैग धारक को 1 लाख रूपये का दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है|
· कॉमन सर्विस सेन्टर किशनगढ़ से नगद में एचडीऍफ़सी फ़ास्टैग का रिचार्ज निःशुल्क करवा सकते है|
आवश्यक दस्तावेज
1. 1 पासपोर्ट फोटो 2. पेन कार्ड 3. वोटर कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस (कोई एक) 4. वाहन की आरसी

स्थान
1. एचडीएफसी बैंक, डाक बंगले के पास, किशनगढ़
2. कॉमन सर्विस सेन्टर, चंद्रप्रभु काम्प्लेक्स, ओसवाली मोहल्ला, किशनगढ़

error: Content is protected !!