अजमेर 24 दिसम्बर। परम् श्रद्धेय संत शिरोमणी स्वामी हिरदाराम साहेब (पुष्करराज) का 13वां निर्वाण दिवस (वर्सी) पोष माह की एकम 27 दिसम्बर को श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज में श्रृद्धा और उल्लास से मनाया जायेगा।
आश्रम के महंत हनुमानराम जी ने बताया कि पोष माह की एकम के दिन स्वामी हिरदाराम जी की पुण्यतिथि मनाई जायेगी। शुक्रवार 27 दिसम्बर को प्रातः 7 से 9 बजे तक अभिषेक, 9 से 10.30 बजे तक हवन, और प्रात 11 बजे से आरती व प्रसादी का आयोजन रखा गया है व महंत राममुनी का आशीर्वाद मिलेगा। कार्यक्रम में स्वामी जी से जुड़े श्रृद्धालुओ से भाग लेने की अपील की गई है।
कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059