अजमेर, 24 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के निदेशक तकनीकी श्री एम बी पालीवाल ने मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए हाथी भाटा पावर हाऊस में जन सुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त समस्याओ के निराकरण के लिए तुरन्त कार्यवाही के आदेश दिए।
जनसुनवाई के दौरान 29 समस्याएं प्राप्त हुई, इनमें 14 समस्याएं डिस्काॅम और 15 समस्याएं टाटा पावर के क्षेत्राधिकार से संबंधित प्राप्त हुई। जनसुनवाई में मुख्यतः बिल, लाइन शिफ्ट करवाने, सतर्कता जांच एवं आॅडिट चार्ज संबंधी समस्याएं थी।
परिवादी श्री अमर सिंह सवाई सिंह निवासी कल्याणीपुरा के पाॅल्ट्री (कृषि) के कनेक्शन से टेंकर भरने के काम में विद्युत का दुरूपयोग करने के कारण की गई सतर्कता जांच में निगम नियमानुसार राशि 72 हजार 164 जुर्माना निर्धारण किया गया। परिवादी ने टंेकर खरीदने के प्रमाण प्रस्तुत किए। निदेशक तकनीकी ने परिवादी के प्रकरण की जांच कर संबंधित अधीक्षण अभियंता (शहर) श्री गोपाल चतुर्वेदी को निर्देश दिए कि दिए गए साक्ष्य की जांच कर तत्काल राहत प्रदान करें।
इसी प्रकार परिवादी श्री मोहनलाल बोदूराम निवासी पुष्कर के दिसम्बर, 2018 में अधिक गति से चलने के कारण घरेलू मीटर बदल दिया गया। इस कारण मीटर में बची हुई रीडिंग की राशि लगभग 22 हजार रूपए की समस्या से ग्रसित था। इस पर संबंधित सहायक अभियंता से दूरभाष पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर अधीक्षण अभियंता शहर को समझौता समिति के माध्यम से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
परिवादी मैसर्स कमला मिनकेम इंडस्ट्रीज ब्यावर ने अपनी फैक्ट्री के स्वीकृत भार को कम करने के लिए निगम नियमानुसार राशि जमा करवाने के पश्चात् भी विद्युत भार में कमी नहीं होने के कारण जनसुनवाई में वाद प्रस्तुत किया। इस प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही कर मध्यम श्रेणी उपभोक्ता के विद्युत भार में आवदेन अनुसार कमी करने के संबंधित सहायक अभियंता को दूरभाष पर निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान अधीक्षण अभियंता श्री एम. एल. मीणा (जिला वृत्त), श्री वी पी सिंह (योजना), अति. पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश सांखला, अधिशाषी अभियंता श्री अजय कुमार नाग (शिकायत), श्री एस एन शर्मा (तकनीकी आॅडिट), आंतरिक अंकेक्षक श्री दीपक शर्मा उपस्थित थे।
