शैलेन्द्र अग्रवाल श्रीनगर पंचायत समिति के प्रभारी नियुक्त

अजमेर 24 दिसम्बर ( ) अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने आगामी पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिला मुख्य संगठक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल को श्रीनगर पंचायत समिति का प्रभारी नियुक्त कर चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए हैं।
शैलेन्द्र अग्रवाल पहले भी कई बार कांग्रेस संगठन चुनाव व पंचायत समिति चुनाव में प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी निभा चुके हैं, अग्रवाल को दिसम्बर 1991 में कांग्रेस संगठन चुनाव में केकड़ी ब्लॉक का निर्वाचन अधिकारी, जनवरी 1995 में पंचायत चुनाव में केकड़ी पंचायत समिति का पर्यवेक्षक, नवम्बर 2009 में युवक कांग्रेस चुनाव में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव अधिकारी तथा जुलाई 2010 में कांग्रेस संगठन चुनाव में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ ब्लॉक का निर्वाचन अधिकारी मनोनीत किया गया गया था। अग्रवाल 3 बार कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष, 2 बार (13 साल)कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष, 14 साल तक कांग्रेस सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी के रूप में पार्टी में कार्य कर चुके हैं।

error: Content is protected !!