मदस विवि में छात्रों ने किया हंगामा

अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जैन के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय की विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर आन्दोलन और विरोध प्रदर्शन का रुख इख्तयार कर डाला। बात इतनी बढ़ी कि पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा, वहीं मोहित जैन एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री चन्द्रभान गुर्जर के साथ विक्रमादित्य भवन की छत पर जा चढ़े और अर्धनग्न अवस्था में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। लगभग 3 घंटे तक छात्रों और पुलिस के बीच तनातनी होती रही। कुछ छात्रों के जबरन सीढ़ी से उपर चढऩे के दौरान पुलिसकर्मियों ने जैसे ही सीढ़ी हटाई, छात्र आक्रोषित हो गये और पुलिस के खिलाफ  प्रदर्शन उग्र कर दिया। वहीं पुलिस ने भी अपनी नाक बचाये रखने के लिए छात्रों को बलपूर्वक खदेडऩा शुरू कर दिया। इसी बीच कुलपति रूपसिंह बारेठ, प्रशासनिक अधिकारी अनुराग भार्गव, प्रोफेसर बी पी सारस्वत सहित अन्य व्याख्याताओं ने आन्दोलनरत छात्रों से समझाइश और बातचीत की।
कुलपति के चैम्बर में छात्र संघ पदाधिकारियों और कुलपति के बीच हुई बातचीत के बाद निर्णय लिया कि छात्रों की मांग के अनुरूप फार्म जमा कराने की अंतिम तारीख 15 दिसम्बर कर दी है। साथ ही रिवेल्युएशन के परिणाम 30 दिसम्बर तक घोषित कर दिये जायेंगे। नकल वाले प्रकरणों को 10 दिसम्बर तक निपटा दिया जायेगा।
error: Content is protected !!