अजमेर 27 दिसंबर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री, जिलाधीश अजमेर को अलग-अलग पत्र लिखकर अजमेर संभाग के सबसे बड़े टीवी अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की मांग की है ।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने बताया कि 26 दिसंबर को जब अपने साथियों के साथ टीवी अस्पताल में कॉल दूध बिस्किट नमकीन बांटने गए तो वहां सभी वार्डों का गंदगी से बहुत बुरा हाल था वार्डों में जो शौचालय बने हुए हैं उन पर ताले लगे हुए हैं कई मरीजों के परिजनों ने कहा कि हमारे मरीज को अस्थमा की शिकायत है उससे चला भी नहीं जाता शौचालय नहीं होने से उसे दूर जाना पड़ता है उनको खुलवाया जाए साथ ही पूरे वार्ड में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे पड़े थे ।