इन्दिरा गांधी की मूर्ति इन्दिरा स्मारक स्थल पर लगेगी

अजमेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता की अध्यक्षता में गठित समिति ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की मूर्ति मोइनिया इस्लामिया स्कूल के समीप इन्दिरा स्मारक स्थल पर लगाने के प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया है। संभागीय आयुक्त ने मुख्य सड़क के एक ओर स्थित इन्दिरा स्मारक के संबंध में नगर निगम, नगर सुधार न्यास, नगर नियोजन, पुलिस एवं यातायात की अनापत्ति को देखते हुए इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया।
बैठक में नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, अतिरिक्त कलक्टर मौहम्मद हनीफ, उपनिदेशक स्वायत्त शासन सीमा शर्मा, वरिष्ठ नगर नियोजक अनिल पथरिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एम.डी.छंगाणी, अधिशासी अभियंता अशोक अग्रवाल, नगर सुधार न्यास के भूमि अवाप्ति अधिकारी भगवत सिंह व अधिशासी अभियंता अनूप टंडन मौजूद थे।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की 6 फुट ऊंची आदमकद मूर्ति जयपुर के शिल्पकार श्याममूर्ति द्वारा निर्मित की गई है। मूर्ति की लागत स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा वहन की जायेगी । मूर्ति लगाने के लिए 11.25 लाख रूपये की लागत से नगर सुधार न्यास द्वारा प्लेट फार्म का निर्माण कराया जा चुका है । मूर्ति की स्थापना पर न्यास द्वारा लगभग दो लाख रूपये की राशि और खर्च की जायेगी।

error: Content is protected !!