अजमेर, 31 दिसम्बर। अमेरिका के विश्वप्रसिद्ध मूत्ररोग विशेषज्ञ (यूरोलोजिस्ट) डॉ. गोपाल बदलानी के द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के यूरोलोेजी विभाग में 6 दिवसीय शिविर आयोजित कर मूत्र संबंधी जटिल बीमारियों के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। शिविर का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ किया गया।
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के यूरोलोजी विभाग में प्रारंभ हुए इस शिविर का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य प्रथम डॉ. एस.के. भास्कर एवं चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने किया।
अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की ओर से 31 दिसम्बर से 5 जनवरी 2020 तक 6 दिवसीय यूरोलोजी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। परम श्रद्धेय स्वामी हिरदारामजी एवं श्रद्धेय सिद्ध भाउ जी की प्रेरणा एवं जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से आयोजित होने वाले इस यूरोलोजी शिविर में अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डॉ. गोपाल बदलानी व स्थानीय यूरोलोजिस्ट डॉ. रोहित अजमेरा रोगियों के ऑपरेशन करेंगे। शिविर का आयोजन स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल जी आहूजा एवं श्रीमती नानकी देवी आहूजा की पुण्य स्मृति में किया जा रहा है। मंगलवार को रोगियों का चयन कर पंजीयन किया जायेगा। शिविर के लिए चिकित्सालय के
यूरोलोजी विभाग में डॉ. रोहित अजमेरा प्रारंभिक जांच कर ऑपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती किया। इन सभी भर्ती रोगियों के खून व पेशाब की जांच के अलावा एक्सरे, सोनोग्राफी, ई.सी.जी. व अन्य सभी जांचे निःशुल्क की गयी। रोगियों के ऑपरेशन्स 2 जनवरी से 5 जनवरी तक अमेरिका के सुप्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डॉ. गोपाल बदलानी तथा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के डॉ. रोहित अजमेरा करेंगे। शिविर में पहले आयें पहले पायें के आधार पर 100-110 रोगियों के ऑपरेशन्स किये जाएंगे।
जीव सेवा समिति के सचिव श्री जगदीश वच्छानी ने बताया कि विगत 22 वर्ष से लगातार यूरोलोजी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सालय मे आयोजित होने वाला यह 29 वां शिविर है। इसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल के जरूरतमंद रोगियों को लाभान्वित किया जाना है। शिविर के दौरान भर्ती रोगियों एवं परिजनों के आवास, भोजन, दवा, जांच एवं ऑपरेशन्स की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।