राजस्थान में जियो का दबदबा बरकरार, 2.35 करोड़ ग्राहकों के साथ सबसे आगे: ट्राई रिपोर्ट

ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार जियो ने अक्टूबर में 7.09 लाख नए ग्राहक जोड़े । राजस्थान में ग्राहक बाजार हिस्सेदारी 35.44 प्रतिशत तक पहुंची

जयपुर: रिलायंस जियो – भारत की अग्रणी डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी ने राजस्थान एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया। अपने परिचालन शुरू करने के तीन साल में रिलायंस जियो ने राजस्थान में 31 अक्टूबर, 2019 तक 2.35 करोड़ ग्राहक आधार हासिल किया । इस बड़े ग्राहक आधार के साथ जियो राजस्थान में नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर के स्थान पर बरक़रार है।

ट्राई के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर महीने में जियो ने कुल 7.09 लाख नए उपभोग्ताओ को जोड़ा और राज्य में अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों से बेहतर प्रदर्शन किया। अक्टूबर में वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल का ग्राहक आधार क्रमशः 1283 और 44094 से कम हुआ। ट्राई की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने भी अक्टूबर, 2019 में 7054 नए ग्राहक जोड़े हैं।

राजस्थान का कुल वायरलेस ग्राहक आधार 31 अक्टूबर, 2019 तक बढ़कर 6.63 करोड़ पहुंच गया है और इस महीने में कुल ग्राहक आधार 6.71 लाख तक बढ़ा है। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, जियो राजस्थान में 2.35 करोड़ ग्राहकों के साथ शीर्ष पर है, जिसके बाद एयरटेल 2.11 करोड़, वोडा-आइडिया 1.55 करोड़ और बीएसएनएल की ग्राहक संख्या 60 लाख रही।
जियो राजस्थान के सभी 33 जिलों को जोड़ने वाला एकमात्र ट्रू 4जी नेटवर्क है। जियोफोन, इंडिया का स्मार्टफोन, लाखों फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को डिजिटल जीवन जीने में सक्षम कर रहा है और इस ने राजस्थान में जियो के विकास में भी योगदान दिया है। जियोफोन राजस्थान में अपनी श्रेणी का निर्विवाद नेता है, जिसे किसानों, दैनिक मजदूरों, वरिष्ठ नागरिकों, छोटे शहरों के स्टूडेंट्स और कई व्यापारियों और व्यापारियों द्वारा काफी बड़ी संख्या में अपनया जा रहा है।

S.No Sept-19 Oct-19 Net Add CMS
Jio 22804110 23513775 7,09,665 35.44
Airtel 21228489 21184395 -44,094 31.93
Voda-Idea 15543253 15541970 -1,283‬ 23.42
Bsnl 6089184 6096708 7,524‬ 9.19

Total subscribers in Rajasthan
Sept-19 Oct-19 Net Add
Rajasthan 65665483 66337268 671785

error: Content is protected !!