मतदाता जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ सभा आयोजित

ब्यावर, 07 जनवरी। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार टाडगढ़ ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वीप प्रकोष्ट की ओर से मतदाता जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया ।
स्वीपप्रभारी शलभ टंडन ने बताया कि रैली को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टाडगढ़ के संस्था प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली विद्यालय से रवाना होकर मुख्य मार्ग होती हुई तहसील पहुंची। जहां समस्त मतदाताओं ने शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। मुख्य चौपाल पर नुक्कड सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया समझाई गयी। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में समझाया गया। इस कार्यक्रम में पंच व सरपंच के चुनावों में पंचों के चुनाव मतपत्रों एवं सरपंचों के चुनाव ईवीएम से करवाने की प्रक्रिया समझाई गयी। मगरा क्षेत्र के मतदाताओं का उत्साह पंचायत चुनाव को लेकर अपने चरम पर है। स्वीप प्रकोष्ठ टीम द्वारा ग्राम पंचायत बराखन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों एवं प्रगणकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा महानरेगा अभियंता दिलीप जादवानी द्वारा मतदान की शपथ ली गई
इस कार्यक्रम का संचालन स्वीप टीम के श्री खीमराज कटारिया एवं श्री कल्याण मल ने किया। स्वीप कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में गढ़ ग्राम पंचायत क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका स्कूल का समस्त स्टाफ तथा प्रगणक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!