11 जनवरी से शुरू होगा 4 दिवसीय श्री अग्रवाल परिचय एवं वैवाहिक सम्मेलन का महाकुम्भ

पुरे आयोजन में बनेगा सात्विक भोजन एवं प्लस्टिक मुक्त रहेगा आयोजन
श्री अग्रवंशज संसथान अजमेर द्वारा आजोजित होने जा रहे वैवाहिक सम्मेलन के संयोजक सतीश बंसल एवं अध्यक्ष सुनील गोयल ने बताया की दिनांक 11 जनवरी से आयोजित होने जा रहे 4 दिवसीय श्री अग्रवाल परिचय एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन में बनने वाला भोजन पूर्ण रूप से सात्विक (बिना लस्सान प्याज) के बनाया जायेगा इसी के साथ पुरे आयोजन में स्वच्छ भारत अभियान के पूर्ण समर्थन में पुरे आयोजन को प्लास्टिक मुक्त किया जायेगा जिसमे किसी भी प्रकार के डिस्पोजेबल आइटम एवं प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग नहीं किया जायेगा।
साथ ही इस भव्य आयोजन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु आज 10 जनवरी को सांय 5 बजे एक आवश्यक बैठक विजय लक्ष्मी पार्क अजमेर में आयोजित करि गयी। बैठक का मुख्य उद्देश्य सम्मेलन हेतु गठित विभिन्न समितियों के संयोजकों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पुरे आयोजन की रूप रेखा समझा कर प्रत्येक समिति को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी।
महामंत्री राजेंद्र मंगल एवं प्रचार मंत्री विष्णु मंगल ने बताया की कल प्रातः 9 बजे स्वागताध्यक्ष कमल किशोर अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा इसके पश्च्यात। प्रातः 10 बजे परम् श्रद्धेय श्री निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री “श्रीजी” महाराज के कर कमलों से सम्मेन के कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया जाएगा।

डिजिटल माध्यम से होगा युवक युवतियों का परिचय
युवा शाखा अध्यक्ष मनीष गोयल एवं महामंत्री विनय मंगल ने बताया की उद्घाटन सत्र के पश्च्यात सांय 6 बजे तक विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं डिजिटल माध्यम के प्रयोग से बार आयोजित होने जा रहे परिचय सम्मेलन की खासियत रहेगी की अजमेर शहर में अग्रवाल समाज में पहली बार युवक युवतियों को मंच पर अपना परिचय नहीं देना होगा। उनका परिचय बड़ी एल इ डी वाल पर डिस्प्ले होगा साथ ही प्रत्याशियों के लिए विशेष रूप से डार्क रूम तैयार किये गए हैं जिसके माध्यम से प्रत्याशी अपना परिचय दे सकेगा।

रंगारंग सांस्कृतिक संध्या होगी आयोजित
महिला शाखा अध्यक्ष प्रिया मंगल एवं महामंत्री मोनिका गोयल ने बताया की अग्रवाल समाज के समाज बंधुओं द्वारा सांय 7 बजे से एक विशाल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक संध्या समाज बंधुओं द्वारा में नृत्य, गायन एवं संगीत के विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
आज के बैठक में स्वागताध्यक्ष कमल किशोर अग्रवाल, प्रमुख सहयोगी माण्डमल बाड़मेरवाला एवम लोकेश अग्रवाल, अशोक पंसारी, सी के गुप्ता, शैलेन्द्र अग्रवाल, गिरराज अग्रवाल, पियूष अग्रवाल, हेमंत तायल, राजेंद्र मंगल, सुशिल कंदोई, अशोक बंसल, हनुमान प्रसाद गर्ग, महेंद्र जैन मित्तल, अशोक गोयल, सुशिल गोयल,अगम प्रसाद मित्तल, संदीप गोयल, विनय गोयल, अजय अग्रवाल, मनोज गर्ग,अमित गोयल, विनीत गर्ग, अनिल बाड़मेरवाला, लोकेश चौधरी, शंकर बंसल, नितेश अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्ष प्रिया मंगल, मोनिका गोयल, माधुरी कंदोई, ज्योत्सना मित्तल, रानू गोयल , युवा शाखा अध्यक्ष मनीष गोयल एवं महामंत्री विनय मंगल, सहित सभी संस्था सदस्य उपस्तिथ रहे।

error: Content is protected !!