मेरा ईमान महिलाओं का सम्मान अभियान का शुभारम्भ

अजमेर 19 जनवरी । भारत विकास परिषद् द्वारा अपने पांच सूत्र- संपर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार और समर्पण के अंतर्गत देश में कुछ क्षेत्रों में दृष्टिगोचर महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने हेतु भारत विकास परिषद मुख्य शाखा अजमेर ने एक अनूठा अभियान शुरू किया । शाखा अध्यक्ष अशोक गोयल ने बताया कि इस अभियान के तहत अजमेर शहर में चल रहे सभी ऑटो रिक्शा पर मेरा ईमान महिलाओं का सम्मान लिखे पोस्टर लगाया गया । गोयल ने बताया कि इसका उद्देश्य किसी तरह की लोकप्रियता हासिल करना नहीं वरन लोगों में सतत रूप से महिलाओं के सम्मान के प्रति संदेश देना तथा ऑटो रिक्शा चालकों में एक जिम्मेदारी का भाव पैदा करना कि जो भी उनके ऑटो रिक्शा में बैठे, चाहे महिला, बच्चे या बुजुर्ग सभी की सुरक्षा एवं सभी का सम्मान करने की उनकी नैतिक जिम्मेदारी है । कार्यक्रम के संयोजक सुनील गोयल ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम को संस्था की मातृशक्ति ने पूर्णतया सहयोग करके लागू किया है । शाखा के सदस्य पूर्व पार्षद सुरेश गोयल ने बताया कि महिलाएं ऑटो रिक्शा में अकेले सफर करती है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऑटो चालाक की जिम्मेदारी तय करना है कि वह महिला की रक्षा करे। इस कार्यक्रम में ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष करण सिंह का भरपूर सहयोग और समर्थन मिला ।
कार्यक्रम में दृष्टि राय ,डॉ कमला गोखरू ,भारती कुमावत ,अनुराधा भार्गव, अर्पिता गोयल, मीनाक्षी गोयल ,श्रीमती गगरानी, डॉ सुरेश गाबा, श्री भारत भूषण बंसल ,पूर्व पार्षद सुरेश गोयल संजय शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!