नववर्ष कैलेंडर को सम्मान स्वरूप भेंट किया

इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन (आईआरटीसीएसओ)के पदाधिकारियों ने आज दिनांक 21.01.2020 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका को इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले प्रकाशित किए गए नववर्ष कैलेंडर को सम्मान स्वरूप भेंट किया वह नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेश चंद जेवलिया और मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजीत कुमार मीणा उपस्थित थे। आईआरटीसीएसओ के पदाधिकारियों में श्री उमेश वशिष्ठ (सीटीआई) कार्यकारी अध्यक्ष उत्तर पश्चिम रेलवे जोन, श्री नंदराम (डीसीटीआई) संरक्षक अजमेर मंडल, , संस्था सचिव अजमेर मंडल राजेश यादव (सीटीआई) तथा अभिषेक मुखर्जी (डिप्टी सीटीआई) ऑर्गेनाइजेशनल सेक्रेटरी उत्तर पश्चिम रेलवे जोन उपस्थित थे|
इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन एकमात्र संगठन है जो सभी भारतीय रेलवे के टिकट चेकिंग कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है और टिकट चेकिंग स्टाफ की समस्याओं से मान्यता प्राप्त संगठनों के माध्यम से रेल प्रशासन को अवगत कराता है तथा राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और मंडल सभी स्तरों पर टिकट चेकिंग स्टाफ का प्रतिनिधित्व करता है ।
दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस में होगें एलएचबी कोच
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जा रहे है।
गाडी संख्या 18207/18208, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनांक 27.01.20 से एवं अजमेर से 28.01.20 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में 02 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 02 साधारण श्रेणी व 02 पावरकार सहित कुल 21 डिब्बें होगें।
नोट :- थर्ड एसी श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 72 बर्थ तथा द्वितीय शयनयान श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 80 बर्थ होती है, जिसे यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!