गड्डी मालियान बालाजी मंदिर मे भक्तों का लगा तांता

*सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच के तत्वावधान मे प्रसिद्ध व प्रख्यात गड्डी मालियान बालाजी मंदिर मे रविवार शाम 03.बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाढ का आयोजन किया गया।इसके साथ-साथ भंजनमंडली रामबाबू वशिष्ठ के नेतृत्व मे रस-भरे भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।बुजुर्ग, महिलाओं, बच्चे,आस-पास आये हुये श्रंदालुओ को सभी देवताओं के सुरीले व संगीतमय भजनों,उनकी स्तुति से भक्तों को नाचने के लिए मजबुर कर दिया। शाम को देखते देखते मेले जैसा महोल हो गया और कडाके की ठंड मे अपार जनसमूह ने महाआरती व हनुमान चालीसा के बाद बालाजी महाराज के पौष-बडे का भोग लगाया।श्रृदालुओं ने पौष-बडे का प्रशाद खाया व गरमागरम चाय की चुस्कियां ले कर भक्तगणों ने रविवार शाम छुट्टी का आंनद उठाया।देर रात्रि तक गड्डी मालियान बालीजी मंदिर प्रागंण मे भक्तगणों व श्रंदालुओं की भींड लगी रहीं।इस अवसर पर गड्डी मालियान बालाजी मंदिर समिति के अध्यक्ष,पधाधिकारी,सदस्य,पुजारी उपस्थित थे।सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय मंच की अध्यक्ष सुनिता चौहान,राजेन्द्र मौर्य,चेतन सैनी,महेश चौहान,रमेश गढवाल,घमेन्द्र सिह चौहान(इंजीनियर),हेमराज सिसोदिया,महेंद्र चौहान,सतीश सैनी,बालमुकुंद टांक,गणेश टांक,रवि कच्छावा,विशाल मौर्य,मामराज सैन,प्रदीप कच्छावा इत्यादि उपस्थित थे।महिलाओं मे ममता चौहान,शोभा गढवाल, रामकन्या गहलोत, नीतू गहलोत,माया चौहान, सुशीला चौहान, बबीता मौर्य, मंजू अजमेरा,नीता पंवार,विजय लक्ष्मी सिसोदिया,मधु चौहान,गायत्री, टाकं,अनुभाटी,सरिता चौहान,शौभा गढवाल,आशा साखला,ऊर्मिला मारोठिया,इत्यादि उपस्थित थी।*

*मीडिया प्रभारी-
प्रदीप कुमार कच्छावा*।
Mob. 9950427336

error: Content is protected !!