पीड़ित मानव की सेवा के लिए सामाजिक संस्थाएं अग्रणी भूमिका निभाए- इन्साफ

अजमेर । राजस्थान सरकार की पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा के लिए सामाजिक संस्थाओं को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति के मुख्य संरक्षक रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार मदार चुंगी स्थित कंबल वितरण कार्यक्रम पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रही थी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद नर की सेवा नारायण की सेवा है। इस अवसर पर निर्धन असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कड़ाके की ठंड में राहत देने के लिए कंबल वितरित किए गए। कम्बल पाकर जरूरत मंद के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश कुमार अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सभा खान सचिव अभिलाषा विश्नोई जुलियस कलेमेट युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन कच्छावा के नेतृत्व में जरूरतमंदों को 200 कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर कैलाश कोमस निखिल टंडन लक्ष्मी नारायण खटाकविनोद नकवाल विष्णु गौड समर सिंह धानका इंदिरा सुनिया अमर चंद बेरवा चंद्रेश सोनिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील धानका ने किया।

error: Content is protected !!