अग्रवाल समाज की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

अजमेर 25 जनवरी ( ) अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक मण्डल, पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यो, आमन्त्रित सदस्यो, विषेष आमन्त्रित सदस्यो तथा क्षेत्रिय सचिवो (समूह संयोजको) की बैठक अग्रवाल समाज, अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में अग्रसेन भवन पथिक मार्ग, शास्त्री नगर, अजमेर में आयेाजित की गयी। बैठक में अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से होली फाग महोत्सव एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह सहित संस्था के अन्य भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्ष कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम संस्था के मुख्य संरक्षक रमेष चन्द अग्रवाल, डाॅं. जे.के गर्ग व गिरधारीलाल मंगल, संरक्षक बी.पी.मित्तल, आर.एस.अग्रवाल, श्रीमती राधिका अग्रवाल, नरेन्द्र मंगल व अषोक गोयल, संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंसल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती शषी अग्रवाल आदि पदाधिकारियों ने श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन कर बैठक का शुभारम्भ किया। तत्पष्चात् संस्था महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने गत कार्यकारिणी की बैठक का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसकी सर्वसम्मति से पुष्ठि की गई। इसके पश्चात् संस्था के नये सदस्यों के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार विमर्ष कर उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई।
सामाजिक सरोकार कार्य के तहत समाज के असहाय, बेसहारा व जरूरतमंद लोगो की कन्या के विवाह, बच्चो की षिक्षा व गंभीर बिमारियों से पीडित लोगो की चिकित्सा में सहायता हेतु समाज के प्रमुख लोगो को सम्मिलित करते हुए गठित की गई ‘‘षिक्षा, विवाह एवं चिकित्सा इत्यादि सहायता सलाहकार समिति’’ की बैठक में लिये गये निर्णयों से सभी पदाधिकारियों व कार्यसमिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। इस पूनित कार्य हेतु अलग से एक कोष का गठन किया गया है। इसके साथ ही संस्था की सदस्य संख्या बढ़ाने हेतु सभी पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों की तरफ से प्रयास करने का निर्णय लिया गया। संस्था के सदस्यो की विभिन्न क्षेत्रों में समूहवार मिटिंग करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से होली फाग महोत्सव तथा बुजुर्ग सम्मान समारेाह आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। अग्रवाल समाज अजमेर के संस्थापक स्व. श्री किरोड़ीमल गुप्ता जी की स्मृति में प्रतिवर्ष समाज की विषेष प्रतिभा को पुरस्कृत करने का निर्णय भी लिया गया।
इस अवसर पर संरक्षक मण्डल सहित अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंसल, महिला शाखा अध्यक्ष शषि अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, वित्त सचिव विनय गुप्ता, सचिव अषोक गोयल, अनिल मित्तल, अनिल बाडमेरी, अनिता बंसल, बीना गुप्ता व रेणु मित्तल, कार्यकारिणी सदस्यगण भंवरलाल गोयल, प्रेमचंद सिंघल, गिरधर गोपाल गोयल, अमृत कुमार सिंहल, अगम प्रसाद मित्तल, बाल किषन मित्तल, शारदा जिन्दल, अंजु अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष व आमंत्रित सदस्य सुरेष अग्रवाल, डी.सी.तायल, विषेष आमन्त्रित सदस्य राजकुमार गर्ग, राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, महेन्द्र जैन मित्तल, हनुमान दयाल बंसल, प्रदीप बंसल, अरूण कुमार गुप्ता, कमल किषोर गर्ग, रमेष चन्द मित्तल, कैलाष चन्द डीडवानिया, लता गोयल, अनिल अग्रवाल, सुभाषचन्द्र जिन्दल, नटवरलाल अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, विवेक गुप्ता, अजय अग्रवाल, श्रीमती डाॅ. विनोद गर्ग, श्रीमती उर्मिला गुप्ता देवेन्द्र कुमार गुप्ता, वी.के.गर्ग, पुष्पा गोयल व क्षेत्रिय सचिव राधेष्याम गर्ग, केदारनाथ रूपनगढ़िया, श्याम सुन्दर अग्रवाल, राजेष कुमार अग्रवाल, चन्द्रनारायण अग्रवाल, पी.डी. अग्रवाल, गोपाल, सुभाषचन्द्र अग्रवाल, हरि गोयल, सूर्य कुमार मित्तल, एल.एन.लालानी, बिषनचन्द तायल, नवल किषोर गोयल, राजेष अग्रवाल, सुरेष चन्द मित्तल, राजेन्द्र गुप्ता जे.सी. ऐरन व विनोद अग्रवाल, संदीप गोयल रमेष चन्द गोयल, सत्यनारायण मंगल, पंकज गुप्ता, सुषीला बिन्दल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के संस्थापक श्री के.एम.गुप्ता सहित संस्था के अन्य सदस्यों के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रृद्धाजंली अर्पित की गई।

error: Content is protected !!