डिस्कॉम मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक ने किया झण्डारोहण

वरिष्ठ अधिकारी श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित
56 अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित
मीडियाकर्मियों का भी किया अभिनंदन
अजमेर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक श्री वी एस भाटी ने झण्डारोहण किया। कार्यक्रम में डिस्कॉम के बेहतरीन अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
डिस्कॉम मुख्यालय पर झंडारोहण के बाद प्रबंध निदेशक श्री वी एस भाटी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 71 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमारी सबसे बड़ी ताकत है। अजमेर विद्युत वितरण निगम उपभोक्ताओं की सेवा के लिए प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रहा है। पिछले एक साल में अजमेर डिस्काॅम ने अभूतपूर्व काम किया है। वर्ष 2018-19 में टी एण्ड डी लोसेज 17.82 प्रतिशत तथा एटी एण्ड सी लोसेज 18.36 प्रतिशत थे। इस वित्तीय वर्ष में दिसम्बर तक छीजत घटकर 13.9 प्रतिशत रह गई है। इस वित्तीय वर्ष में हमने दिसम्बर तक 47167 जगह बिजली चोरी पकड़ कर इनसे 38.80 करोड़ का जुर्माना वसूला जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में हमने 102 प्रतिशत राजस्व प्राप्ति एवं 15 प्रतिशत से कम छीजत का लक्ष्य रखा है। हमारी डिस्काॅम टीम मिलकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी।
प्रबंध निदेशक ने इस अवसर पर निगम के उच्च अधिकारियों को भी सम्मानित किया जिनमें संभागीय मुख्य अभियंता अजमेर जोन श्री एन एस निर्वाण, अति. मुख्य अभियंता श्री के एस सिसोदिया, श्री ए के जगेटिया, सचिव प्रशासन श्री एन एल राठी, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा एवं टीए टू एमडी श्री मुकेश बाल्दी शामिल थे।
इसी तरह डिस्काॅम के क्षेत्राधीन 11 जिलों से 56 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी गणतंत्रा दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों में श्री जितेन्द्र मीणा, श्री मोहन लाल गुर्जर, श्री सादिक खान, श्री सुुल्तान सिंह, श्री अशोक कुमार योगी, श्री चन्द्रप्रकाश श्री हिन्दु लाल गुर्जर, श्री शमशेर सिंह यादव, श्री राजमोहन मीणा, श्री रामलाल ककड़ावा, श्री रामराज जाटव, श्री सुरेश पांचाल, श्री अरविन्द डामोर, श्री प्रमोद कुमार, श्री एस के यादव, श्री अनिल कुमार, श्री राजेन्द्र प्रसाद, श्री विजय कुमार जीनगर, श्री सीता राम मीना, श्री विरेन्द्र सिंह सोडा, श्री नितेश कुमार गुप्ता, श्री जगदीश बागडी, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री शरद सोमपुरा, श्रीमति निधि बिलाला, श्रीमति अजिता जोशी, सुश्री पूजा बोहरा, श्री राजेन्द्र प्रसाद नायक, श्री गजराज जाट, श्री सुनील कुमार धाकड़, श्री प्रवीण शर्मा, श्री लोकेश दाखेडा, श्री जयेश खराडी, श्री अशोक तितरवाल, श्री बजरंग लाल बिजारणिया, श्री संदीप कुमार यादव, श्रीमति मनोज कुमारी जोगी, श्री मयंक जोशी, श्रीमति अन्तिमा इनानी, श्री हितेन्द्र कुमार, कु. किरण मातवा, श्री पुलकित जैन, श्री आकाश मीणा, श्री वली मोहम्मद, श्री जे.पी. सैनी, कु. अंकिता पाटनी, श्रीमति वर्षा गुप्ता, श्री महेन्द्र गोदारा, श्री अजीत कुमार पाण्डे, श्री आजाद सिंह, श्री लालचन्द बैरवा, श्री महेन्द्र सिंह कसाना, श्री मनीष कुमार, श्री आर.सी. गजराज, श्री एच.आर. नाराणिया,श्री प्रशान्त कुमार एवं श्री अमित लखन थे।
मीडियाकर्मियो का भी अभिनंदन
डिस्कॉम ने वरिष्ठ पत्रकार श्री विक्रम चैधरी, श्री हिमांशु धवल,श्री ज्योति स्वरूप अग्रवाल, श्री अभिजीत दवे, श्री अशोक सिंह भाटी , श्री तीरथ बुन्देल एवं चन्द्रशेखर शर्मा का भी अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री विनीत जैन ने किया।

error: Content is protected !!