‘‘दिव्यांगों का बसन्तपंचमी पर नवपल्लवी कार्यक्रम कल’’

दिनांक 28 जनवरी 2020 (अजमेर) राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास द्वारा कल दिनंाक 29 जनवरी 2020 को बसन्त पंचमी के अवसर पर प्रातः 11ः00 से दोपहर 03ः00 बजे तक नवपल्लवी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए निदेषक, राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि भारत की लगभग 10 प्रतिषत जनसंख्या विभिन्न प्रकार की विकलांगताओं के साथ जीवनयापन कर रही हैं और अधिकांष दिव्यांगजन अभिभावकों पर ही जीवनभर आश्रित होते हैं इसलिए उनमें मौजूद क्षमता और दक्षता को समाज के समक्ष रखने के लिए संस्था द्वारा विभिन्न व्यवसायिक प्रषिक्षणों का आयोजन करती आ रही हैं।

जिस प्रकार बसन्त में पेड़ों पर नये पल्लवों को आगमन होता हैं उसी प्रकार संस्था एवं अभिभावकों के प्रयास से इन दिव्यांगजनों में नई उर्जा और षक्ति का संचार संस्था द्वारा दिये गये प्रषिक्षणों से हो रहा है। इन्ही क्षमताओं का प्रदर्षन करने हेतु संस्था द्वारा बसन्त पंचमी के अवसर पर ‘‘नवपल्लवी कार्यक्रम’’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिव्यांगों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न इन्डोर एवं आउटडोर प्लान्ट, वुडन क्राफ्ट एवं स्टेषनरी उत्पादों की प्रदर्षनी लगाई जायेगी।

इस कार्यक्रम में षहर के विभिन्न विद्यालय, कॉलेज, सामाजिक संस्थाएं भाग लेंगी।

error: Content is protected !!