श्नवपल्लवी कार्यक्रम में दिव्यांगों ने दिखाई प्रतिभा

प्रतिभा बसन्त पंचमी पर श्नवपल्लवी कार्यक्रमश् में खिले दिव्यांगों के चेहरे
दिनांक 29 जनवरी 2020: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास के द्वारा दिव्यांगों की प्रतिभा को समुदाय में प्रदर्षित करने के उद्देष्य से बसन्त पंचमी के अवसर पर नव पल्ल्वी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें अजमेर व किषनगढ़ के एक हजार से ज्यादा लोगों ने षिरकत कर दिव्यांगों का उत्साहवर्धन किया।
निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि संस्था द्वारा वयस्क दिव्यांगों को विभिन्न कार्यों में प्रषिक्षित कर उन्हें न केवल रोजगार से जोड़ा जा रहा है बल्कि उनके द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों को प्रदर्षित एवं विक्रय कर उत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है।
नव पल्लवी कार्यक्रम में दक्ष फ्लोरा नर्सरी में तैयार किए गए मनमोहक व रंग बिरंगे फूलों के पौधों, वुडन तथा क्रोकरी से तैयार किए गए आकर्षक पॉट्स व गमलों तथा दक्ष एम्पावर एबिलिटी फाउण्डेषन के माध्यम से दिव्यांगों द्वारा तैयार किए गए वुडन, स्टेष्नरी व क्लॉथ आईटम विक्रय हेतुुुुु प्रदर्षित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना करके किया गया। संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक एवं निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने अतिथियों को प्रदर्षनी का विजिट कर दिव्यांगों के द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों तथा संस्था द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में राजकीय नर्सिंग कॉलेज अजमेर, देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, सांई इन्टरनेषनल स्कूल, भगवन्त विष्वविद्यालय, एक पहल सामाजिक संगठन आदि के स्टॉफ व छात्र-छात्रों ने प्रदर्षनी का विजिट कर रंग बिरंगे फूलों के पौधे खरीदे एवं मीनू स्कूल के बच्चों के साथ जमकर झूमे। भगवन्त विष्वविद्यालय के दिनेष मंगलोत, कोमल आलवानी, एक पहल सामाजिक संगठन की वन्दना सुराणा, अलका सुराणा, दीपिका सुराणा, प्रिति बैंगानी तथा बंसल भगवानदास बसन्ती देवी सोसायटी के हनुमान दयाल बंसल, प्रमोद मेहता, पुष्पा मेहता, उषा बंसल, शरद त्रिपाठी, जिला संयोजक नेहरु युवा केन्द्र अजमेर, मानवेन्द्र सिंह राठौड़, प्रबन्धक प्रताप महल पैलेस, जितेन्द्र सिंह राठौड़, मानव संसाधन प्रबन्धक, अभिषेक धनवानी, इन्द्र पारवानी, आर. एन. डाणी, संयुक्त निदेषक श्री सिमेन्ट ब्यावर, निकीता अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल महिला समिति, अजमेर, डॉ. मोनिका साचेन, क्षैत्रपाल हॉस्पीटल अजमेर के द्वारा विजिट की गई।
कार्यक्रम में अनुराग सक्सेना, तरूण शर्मा, नानूलाल प्रजापति, भगवान सहाय शर्मा, लक्ष्मण सिंह चौहान, पदमा चौहान, ईष्वर शर्मा, पूरणमल, करूणा शर्मा, रामनिवास प्रजापति व सागर कॉलेज के स्टूडेण्ट आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!