डिब्बों में अस्थाई बढोतरी

फरवरी 2020 माह के लिए रेलगाडियों में बढाये डिब्बें
रेलवे प्रशासन द्वारा प्रतीक्षा सूची को देखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु फरवरी 2020 माह के लिए अजमेर मंडल से सम्बंधित निम्न रेलगाडियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इन गाडीयों के मार्ग के विभिन्न स्टेशनों के यात्रियों को विभिन्न श्रेणियों -थर्ड एसी, द्वितीय कुर्सीयान, द्वितीय शयनयान श्रेणी आदि में अपेक्षाकृत अधिक सींटें उपलब्ध हो पायेगी।
1. गाड़ी संख्या 19329/19330, इंदौर-उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस में इंदौर से दिनांक 01.02.2020 से 29.02.2020 तक एवं उदयपुर से दिनांक 02.02.2020 से 01.03.2020 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
2. गाड़ी संख्या 19263/19264, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस में पोरबंदर से दिनांक 01.02.2020 से 29.02.2020 तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 03.02.2020 से 02.03.2020 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
3. गाड़ी संख्या 19269/19270, पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस में पोरबंदर से दिनांक 06.02.2020 से 28.02.2020 तक एवं मुज्जफरपुर से दिनांक 09.02.2020 से 02.03.2020 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
4. गाडी संख्या 22931/22932, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 07.02.2020 से 28.02.2020 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 08.02.2020 से 29.02.2020 तक 01 थर्ड एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।
5. गाडी संख्या 19027/19028, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विवेक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 01.02.2020 से 29.02.2020 तक एवं जम्मूतवी से दिनांक 03.02.2020 से 02.03.2020 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।
6. गाडी संख्या 22949/22950, बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 05.02.2020 से 26.02.2020 तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक 06.02.2020 से 27.02.2020 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।
7. गाडी संख्या 19055/19056, वलसाड-जोधपुर-वलसाड एक्सप्रेस में वलसाड से दिनांक 04.02.2020 से 25.02.2020 तक एवं जोधपुर से दिनांक 05.02.2020 से 26.02.2020 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।
8. गाडी संख्या 19401/19402, अहमदाबाद-लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 03.02.2020 से 24.02.2020 तक तथा लखनऊ से दिनांक 04.02.2020 से 25.02.2020 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
9. गाडी संख्या 19407/19408, अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 06.02.2020 से 27.02.2020 तक तथा वाराणसी से दिनांक 08.02.2020 से 29.02.2020 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
10. गाडी संख्या 19403/19404, अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 04.02.2020 से 25.02.2020 तक एवं सुल्तानपुर से दिनांक 05.02.2020 से 26.02.2020 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
11. गाडी संख्या 19409/19410, अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 06.02.2020 से 28.02.2020 तक तथा गोरखपुर से दिनांक 08.02.2020 से 01.03.2020 तक 01 थर्ड एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
12. गाडी संख्या 19415/19416, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 02.02.2020 से 23.02.2020 तक एवं श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से दिनांक 04.02.2020 से 25.02.2020 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
13. गाडी संख्या 19575/19576, ओखा-नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस में ओखा से दिनांक 01.02.2020 से 29.02.2020 तक एवं नाथद्वारा से दिनांक 02.02.2020 से 01.03.2020 तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।
14. गाडी संख्या 19579/19580, राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस में राजकोट से दिनांक 06.02.2020 से 27.02.2020 तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 07.02.2020 से 28.02.2020 तक 01 द्वितीय शयनयान डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।
नोट – लाल रंग से चिन्हित गाड़ियाँ अजमेर स्टेशन से सम्बंधित है |

वरिष्ठ जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!