अजमेर, 04 फरवरी। जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा 31वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मंगलवार से प्रारम्भ हुआ। सप्ताह के दौरान अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सप्ताह की थीम ‘युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन’ रखा गया है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन सूचना केन्द्र से जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कु. राष्ट्रदीप के द्वारा सड़क सुरक्षा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली सूचना केन्द्र से प्रारम्भ होकर बजरंगगढ चौराहा, वैशाली नगर, रीजनल तिराहा, वैशाली नगर, जवाहर रंगमंच, कलेक्ट्रेट, रोड़वेज बस स्टेण्ड होते हुए वापस सूचना केन्द्र पर पहुंची। रैली में मोटसाईकिल, टैम्पो, कार सहित एक विशेष रथ भी बनाया गया जो नुक्कड़ नाटक के माध्यम से परिवहन नियमों की जानकारी दे रहा था। रैली में स्कूली बच्चे भी शामिल थे।
जिला कलक्टर ने इस मौके पर कहा कि लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से यह सप्ताह मनाया जाता है। इसमें विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को परिवहन नियमों की जानकारी दी जाएगी ताकि वे उनकी पालना कर सके।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री अर्जुन सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षासप्ताह के दौरान रिफ्लेक्टिव टेप लगाना, स्लोगन एवं बैनर्स लगवाना,प्रतिदिन दो विद्यालयों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी व्याख्यान एवं सामग्री वितरण, प्रतिदिन दो विद्यालयों के विधार्थियों के ट्रेफिक पार्क (अशोक उद्यान) एवं प्रादेशिक परिवहन कार्यालय स्थित प्रदर्शनी का अवलोकन करवायी जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी श्री राजीव शर्मा ने बताया कि सप्ताह के दौरान ही रोड ऑनिंग एजेन्सीज (अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, आरएसआरडीसी) द्वारा फुटपाथों एवं सड़क के शॉल्डर पर से पेड़ पौधों को हटवाया जाएगा तथा मिडियन के पेडो को समुचित करने, चौराहों व तिराहों पर स्पीड कामिंग मेजर्स लगाने, स्कूल, हॉस्पीटल, निर्माणाधीन स्थल, सड़कों पर अधिसूचित स्पीड लिमिट के साइन बोर्ड लगाने, सड़कों पर आवश्यक साइन बोर्ड लगवाना व रोड मार्किंग करवाने, विभाग के अभियंता, संबंधित थानाधिकारी व संबंधित जिले का सड़क सुरक्षा प्रभारी द्वारा अपने अधीनस्थ क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट का संयुक्त निरीक्षण करवाया जाकर तथा शॉर्ट टर्म मेजर्स अपनाए जाकर दुर्घटना संभावना को नगण्य करने का प्रयास किया जाएगा।
मंगलवार को ही पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीब नार्जरी एवं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री सत्तार खान द्वारा प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं सहित यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, अजयमेरू सडक सुरक्षा सोसायटी के अध्यक्ष श्री नवीन सोगानी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी पूरे सप्ताह आमजन हेतु खुली रहेगी तथा सप्ताह के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन दिखाई जायेगी। आगुन्तकों को सड़क सुरक्षा संबंधी संदेशों नियमों से संबंधित साहित्य एवं पैम्पलैट भी वितरित किए जाएंगे। इस दौरान नुक्कड नाटकों के माध्यम से सडक सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक भी किया गया।
उर्स मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक 10 को
अजमेर, 04 फरवरी। उर्स 2020 के अवसर पर प्रबंध एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में आगामी 10 फरवरी सोमवार को सायं 3 बजे कायड़ विश्राम स्थली में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर ने दी।
मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम
मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 19 फरवरी को होगा
अजमेर, 04 फरवरी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2020 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 19 फरवरी 2020 को किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि पूर्व में अन्तिम प्रकाशन की तिथि 7 फरवरी थी। जिसमें संशोधन कर 19 फरवरी निर्धारित की गई है। पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी तक प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण ईआरओ नेट पर तत्काल करने के लिए निर्देशित किया गया है।
निरोगी राजस्थान अभियान के तहत कार्यशालाओं का आयोजन होगा
अजमेर, 04 फरवरी। जिले में निरोगी राजस्थान कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर के जन जन तक स्वास्थ की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से निरोगी राजस्थान कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि ये कार्यशालाएं ब्यावर में 12 फरवरी को सेंट पॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल ब्यावर में आयोजित की जाएगी। जबकि किशनगढ़ में 15 फरवरी को केडी जैन पब्लिक स्कूल किशनगढ़ में, केकड़ी में 18 फरवरी को पटेल आदर्श विद्या निकेेतन माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में तथा अजमेर में 22 फरवरी को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महावद्यिालय अजमेर में कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
राज्य मानव अधिकार के अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 04 फरवरी। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री महेश चंद शर्मा 9 फरवरी रविवार को दोपहर ब्यावर पहुंचेंगे। वे 10 फरवरी सोमवार को प्रातः 10.30 बजे नगर परिषद आयुक्त एवं उपखण्ड अधिकारी के साथ मानवाधिकार में लम्बित प्रकरणों के संबंध में बैठक लेंगे तथा राजकीय छात्रावास का निरीक्षण कर दोपहर को जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
एडीए की कार्यकारी समिति की बैठक 11 को
अजमेर, 04 फरवरी। अजमेर विकास प्राधिकरण की कार्यकारी समिति की बैठक मंगलवार 11 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्राधिकरण आयुक्त श्री गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। पूर्व में यह बैठक 5 फरवरी को होनी जिसे अपरिहार्य कारणों स्थगित की गई है। यह जानकारी प्राधिकरणसचिव श्री किशोर कुमार ने दी।
मुख्य सचिव 7 को लेंगे वीसी
अजमेर, 04 फरवरी। मुख्य सचिव श्री डी.बी. गुप्ता 7 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे विडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर से विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा बैठक लेंगे। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को वीसी में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।