हजरत रामदत्त मिश्रा उवैसी र. ह. का सालाना उर्स 8 फरवरी को

चादर का जुलूस शाम 5 बजे निकाला जाएगा
अजमेर, 06 फरवरी( )। विख्यात सूफी संत हज़रत बाबा हरप्रसाद मिश्रा उवैसी र. ह. के गद्दीनशीन हज़रत रामदत्त मिश्रा उवैसी का सालाना उर्स एवं सातवां भंडारा डूमाड़ा रोड, दौराई स्थित उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम एवं दरगाह पर बड़ी अज़मत व शान-शौकत तथा श्रद्धा के साथ 8 फरवरी, 2020 को मनाया जाएगा।
उर्स के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम, अजमेर के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि शनिवार, 8 फरवरी 2020 को प्रातःकाल 6 बजे हुज़ूर की मज़ारे मुबारक पर गुसल होगा। प्रातः 7 बजे सेवा सुमिरन ध्यानादि, सुबह 11 बजे मीलाद शरीफ, कुरानखानी की रस्म होगी। दोपहर 12 से 2 बजे तक भोजन प्रसादी की जाएगी। उर्स की चादर शाम 5 से 7 बजे तक धूमधाम से अकीदत और श्रद्धा के साथ पेश की जाएगी। रात्रि 8.30 बजे से भोजन प्रसादी एवं रात्रि 10 बजे महफिल होगी।
उर्स की महफिल गुरु मुनेन्द्रदत्त मिश्रा उवैसी की सदारत में होगी जिसमें जयपुर, अजमेर के कव्वाल उवैसिया सिलसिले के बुजुर्गान, बाबा बादामशाह गुरुवर हरप्रसाद मिश्रा र. ह. एवं हजरत रामदत्त मिश्रा र. ह. की शान में सूफियाना कलाम पेश करेंगे। मध्यरात्रि बाद रंग व सलाम पेश किया जाएगा तथा कुल की रस्म एवं प्रसाद वितरण के साथ उर्स का समापन होगा।
उन्होंने बताया कि उर्स में शामिल होने के लिए अकीदतमंदों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उर्स में मुम्बई, दिल्ली, पटना, पानीपत, झांसी, हरिद्वार, रामपुर, जयपुर नगरों से जायरीन अजमेर पहुंचने लगे हैं।

error: Content is protected !!